गोला थाने पर आयोजित समाधान दिवस पूरी तरह रहा फीका मौसम खराब होने के कारण
चार मामलों में मात्र एक का हुआ निस्तारण
गोला बाजार गोरखपुर
9 सितंबर
गोला थाने पर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता राजस्व की तरफ से नायब तहसीलदार प्रकाश सिंह, राकेश कुमार शुक्ला व एस आई फुलिंदर कुमार यादव , मायाराम यादव ने एस डी एम व थानाध्यक्ष गोला की अनुपस्थिति में संयुक्त रूप से किया।समाधन दिवस फरियादियो के न आने के कारण पूरी तरह फीका दिखा । राजस्व कर्मीयो का भी मौसम ठीक न होने के कारण उपस्थिति कम रही। समाधान दिवस पर कुल चार मामले आये जिसमे एक मामला दीवानी न्यायालय में लंबित होने के कारण समाधान कर दिया गया शेष तीन मामलो को निस्तारण करने के लिए सम्बंधित अधिकारी को दे दिया गया।
इस समाधान दिवस पर एस आई जगदम्बा सिंह राजस्व कर्मी अवधेश लाल नरसिंह प्रसाद अजय पाठक रँगेश पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
मोहब्बत की जबान है उर्दू : चौधरी कैफुलवरा तीन दिवसीय जश्न-ए-उर्दू कार्यक्रम का हुआ आगाज
मोहब्बत की जबान है उर्दू : चौधरी कैफुलवरा – तीन दिवसीय जश्न-ए-उर्दू कार्यक्रम का हुआ आगाज – उच्च कोटि के लेखक, शिक्षक व शायर थे डॉ. सलाम संदेलवी : डॉ. रिजवाना – डॉ. सलाम संदेलवी की पुस्तक ‘तारीखे अदबियाते गोरखपुर’ का हुआ विमोचन *मिन्हाज सिद्दीकी* गोरखपुर। साहित्य प्रेमी व समाजसेवी मो. हामिद अली की याद […]