- सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय ,मिसेज इंडिया डॉ०पूजा शैलेन्द्र निगम एवम डॉ. नीरज गुप्ता को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
सामाजिक ,आध्यात्मिक एवम मानवता के प्रचार के लिए मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट
गोरखपुर
इंटरनेशनल रीकागनाइजेस्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड एवम नतालिया इंटरनेशनल ट्रस्ट द्वारा चेन्नई तमिलनाडु में आयोजित सम्मान समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख ,मानद कुलपति वेबिस्टोन इंटरनेशनल बाईबल यूनिवर्सिटी जिम्बोम्बे सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय ,सेलिब्रिटी अतिथि मिसेज इंडिया डॉ.पूजा शैलेन्द्र निगम एवम निरोज ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन के प्रमुख डॉ नीरज गुप्ता को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया।डॉ पूजा शैलेन्द्र निगम को यह सम्मान उनके द्वारा किये जा रहे महिलाओ के उत्थान के लिए सतत प्रयास एवम डॉ नीरज गुप्ता को पर्यावरण संरक्षण के दिशा में किये गए बेहतर प्रयास के लिए दिया गया है।
सम्मान समारोह के आयोजक डॉ. राजेश खन्ना एवम डॉ कविता खन्ना ने कहा कि आज उपस्थित विभूतियों का सम्मान करना हमारे लिए अति गौरव की बात है साथ ही साथ यह सभी के उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
रंगारंग कार्यक्रम हंसी का तड़का आयोजन शानदार तरीके से संपन्न हुआ
गोरखपुर। पंजाबी अकेडमी उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में लोहड़ी पर्व के समर्पित रंगारंग कार्यक्रम * हंसी का तड़का * आयोजन शानदार तरीके से संपन्न हुआ जिसमें मुख्य रुप से अंतर्राष्ट्रीय कवि सरदार मंजीत सिंह राष्ट्रीय शायर कलीम कैसर जी ने नुसरत नुसरत अतीक एवं अन्य लोगों ने अपने रचनाओं से सब लोगों को हंसी से […]