*मोo अहमद हुसैन ने अखिल भारतीय नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता मे सफ़लता अर्जित की*
*गोरखपुर।* 32वी मावलंकर नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 2 सितंबर से 10 सितंबर के मध्य चलने वाले अखिल भारतीय स्तर पर मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित निशानेबाजी प्रतियोगिता में गोरखपुर के रहने वाले मोहम्मद अहमद हुसैन ने 37 ए एन के प्राप्त कर अपनी शानदार सफ़लता उपस्थिति दर्ज कराई और इस प्रतियोगिता में जीत हासिल कर उन्होंने बताया कि प्रथम राउंड में 21 और दूसरे राउंड में 16 का स्कोर प्राप्त कर उन्होंने इस प्रतियोगिता में सफलता अर्जित की है उनकी इस कामयाबी पर गोरखपुर और उसके आसपास के लोगों ने खुशी का इजहार किया और मीठा खिलाकर मुबारकबाद दी। यह जानकारी मीडिया को उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी के सदस्य मोहम्मद इफ्तिखार हुसैन ने दिया। इस सफ़लता के लिए मुबारकबाद देने वालों में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अजमेर आलम, पूर्व पार्षद एहतराम हुसैन उर्फ बाबा भाई, नोमान सिद्दीकी। मोoएहतेशाम हुसैन मोo नोमान हुसैन मोo अरशद मोo नईम हसानुद्दीन अंसारी मोo शफीक सरदार जगनैन सिंह सहित दोस्तों और रिस्तेदारो ने दी।
सोशल मीडिया ने उर्दू को पूरी दुनिया में पहुंचाया : डॉ. अलाउद्दीन
– *सोशल मीडिया ने उर्दू को पूरी दुनिया में पहुंचाया : डॉ. अलाउद्दीन* – *उर्दू की तरक्की के लिए गोरखपुर निभा रहा अहम भूमिका : वासिफ फारूकी* *मिन्हाज सिद्दीकी* गोरखपुर। साजिद अली मेमोरियल कमेटी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय जश्न-ए-उर्दू कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को एमएसआई इंटर कॉलेज बक्शीपुर के सभागार में ‘मोहम्मद […]