गोला गोरखपुर
▶️ गोला सामुदायिक केंद्र पर स्वास्थ्य का हुआ निरीक्षण
एसडीएम गोला रोहित कुमार मौर्या ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) गोला का औचक निरीक्षण किया तथा प्रत्येक वार्ड के निरीक्षण के दौरान वहा के गुण दोषों का आंकलन किया। उन्होंने पर्ची काउंटर दवा वितरण कक्ष आकस्मिक चिकित्सा कक्ष ओपीडी डेंगू एइएस कक्ष पैथोलॉजी व एक्सरे कक्ष का एक एक कर निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित मरीजों से संवाद कर अस्पताल के स्टाफ के व्यवहार बाहर से दवा मंगाने व पैसे मांगने तथा अस्पताल में मिलने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में मरीजों से पुछताछ किया लेकिन किसी मरीज ने कोई शिकायत नहीं किया।उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल व्यवस्था संतोषजनक पाई गई है। इस अवसर पर स्टेनो अनूप कुमार सिंह सहित विभागीय लोग शामिल रहे।
मोहब्बत व अमन का पैगाम देती है उर्दू : प्रो. नसीम अहमद
*मोहब्बत व अमन का पैगाम देती है उर्दू : प्रो. नसीम अहमद* – *तीन दिवसीय जश्न-ए-उर्दू कार्यक्रम का समापन* – *भारतीयों को एक सूत्र में बांधने वाली भाषाओं में उर्दू सबसे ऊपर : महेश अश्क* *मिन्हाज सिद्दीकी* गोरखपुर। साजिद अली मेमोरियल कमेटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जश्न-ए-उर्दू कार्यक्रम के अंतिम दिन एमएसआई इंटर कॉलेज बक्शीपुर […]