महराजगंज /आजमगढ़
महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहा बाजार में बुधवार की सुबह 7:30 बजे कपड़ा व्यवसाई पिता व पुत्र को उनकी दुकान में ही अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी ।
गोपालपुर गांव निवासी रसीद अहमद उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र मुस्तफा सरदहा बाजार स्थित अपने मकान में रेडीमेड कपड़े का ब्यवशाय करता है । उसका परिवार भी इसी मकान में रहता है । बुधवार की सुबह 7:30 बजे वह अपने छोटे बेटे शोएब उम्र लगभग 20 वर्ष के साथ दुकान खोल कर साफ-सफाई कर रहा था तभी बाइक सवार तीन लोग मौके पर पहुंचे और दुकान में घुसकर रसीद पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया । बेटा जान बचाने के लिए दुकान के दूसरे हिस्से में निर्माणाधीन मकान की तरफ भागा तो अपराधियों ने उसे भी दौड़ा कर गोली मार दी । जिससे मौके पर ही दोनो की मौत हो गई । आसपास के लोगों ने बताया कि जब तक लोग कुछ समझ पाते अपराधी हवाई फायर करते हुए मौके से फरार हो गए । घटना की सूचना पर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गये । घटनास्थल पर जुटी भीड़ में लोग दबी जुबान से घटना की निंदा करते हुए इसे पुरानी रंजिश से जोड़ कर देख रहे थे । लोगों का कहना था कि मृतक की दुकान के सामने ही एक और कपड़े की दुकान थी । दोनों दुकानदारों के बीच लगभग तीन-चार वर्ष पूर्व ग्राहकों को अपनी तरफ बुलाने को लेकर विवाद प्रारंभ हुआ था जो पिछले कुछ माह पूर्व मारपीट में तब्दील हो गया था । मार पीट के मुकदमे में लगभग छ: माह पूर्व मृतक पक्ष के लोग कई महीने की सजा काटकर जमानत पर लौटे थे ।और तभी से अपने कारोबार में जुटे थे । घटना की सही जानकारी का खुलासा तो पुलिस की विवेचना से ही हो सकेगा ।घटना को लेकर बाजार सहित पूरे क्षेत्र में दहसत का माहौल है वहीं मौके पर पुलिस के कई उच्च अधिकारियों के पहुंचने की सूचना प्राप्त हो रही है।
ग्राम पंचायत बडैला में सचिवालय का हुआ उद्घाटन
मनोज मिश्र रिपोर्टर गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर के ग्राम पंचयात बडैला, विकास खण्ड गगहा, गोरखपुर में ग्राम सचिवालय का उद्घाटन प्रमुख संघ अध्यक्ष – शिवाजी चन्द गगहा गोरखपुर प्रमुख प्रतिनिधि – दिनकर चन्द द्वारा किया गया। जिसमे प्रधान- नन्हेलाल यादव क्षेत्र पंचयात सदस्य- भुवनेश्वर पाण्डेय संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी – जितेन्द्र यादव , सहायक विकास पंचयात- […]