गोला
गोरखपुर
डॉ रेड्डी फाउंडेशन और कोर्टेवा एग्री साइंस के संयुक्त तत्वाधान में वॉटर रिसोर्स ग्रुप परियोजना के अंतर्गत बिकास खंड गोला के ग्राम डांडी खास में धान की मशीनीकृत विधि द्वारा धान की खेती के बारे में जानकारी दी गई ग्राम डांडी में कृषि अधिकारियों ने फसल का निरीक्षण कर धान की सीधी बुवाई के फायदे बताएं डॉ रेड्डी फाउंडेशन और कोर्टेवा एग्री साइंस के तहत गोरखपुर जिले के 9 ब्लॉक में धान की सीधी बुवाई का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें गोला प्रखंड के ग्राम डांडी में लगाए गए सीधी बुवाई द्वारा धान की खेत का निरीक्षण कृषि विभाग के बी.टी.एम अखिलेश पांडे के द्वारा किया गया एवं किसानों को रोपाई विधि व मशीनीकृत विधि से लगी धान की फसलों को दिखाकर तुलनात्मक जानकारी दी उन्होंने बताया कि सीधी बुवाई में लागत कम तथा पैदावार भी अच्छी होती है एवं समय की बचत होती है बी.टी.एम अखिलेश पांडे ने किसानों को इस समय लगने वाले कीट एवं रोगों की पहचान कराई इस दौरान गोला प्रखंड के फॉर्म फैसिलिटेटर विशाल पाठक वह अग्रणी किसान रामनिवास सिंह, भोला कुमार ,सच्चिदानंद मिश्र आदि मौजूद रहे।
12 टावर और 336 फ्लैट, दिल्ली में होगा नोएडा के ट्विन टावर से भी बड़ा धमाका; क्यों ऐसी नौबत
जिस तरह नोएडा में पिछले साल ट्विन टावर्स को ध्वस्त किया गया था उसी तरह दिल्ली में भी एक धमाका हो सकता है। दिल्ली के मुखर्जी नगर में असुरक्षित करार दिए गए 12 टावर को बम विस्फोट करके उड़ाया जा सकता है। नोएडा में पिछले साल ट्विन टावर को उड़ाए जाने वाला धमाका आपको याद […]