*हेल्थ वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेला हुआ आयोजित*
*मिन्हाज सिद्दीकी*
*गोरखपुर।* आयुष्मान भव अभियान के तहत आज जनपद के समस्त हेल्थ वेलनेस सेंटर पर मेले का आयोजन किया गया।हेल्थ वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेला आयोजित मे जनपद के समस्त हेल्थ वेलनेस सेंटर पर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष से लेकर के क्षेत्र स्तर के पदाधिकारीयों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। नगरी हेल्थ वेलनेस सेंटर कालेपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोरखपुर की उपस्थिति में 70 वर्षीय वृद्ध महिला फूला देवी निवासी बिलंदपुर गोरखपुर ने हेल्थ वेलनेस सेंटर के मुख्य द्वार पर फीता काट कर हेल्थ वेलनेस सेंटर पर मेले का शुभारंभ किया इसके बाद अपना बीपी नपवाया तथा शुगर की जांच कराई और औषधीय लेकर हेल्थ वेलनेस सेंटर से गई।उनके शब्दों में हेल्थ वेलनेस सेंटर खोलकर मोदी योगी ने जनता का महाकल्याण किया है।
अगर आपके बिजली का मीटर भी चल रहा तेज, ज्यादा आ रही रीडिंग तो ऐसे कराएं चेक
अगर आपके बिजली का मीटर भी तेज रहा है। मीटर रीडिंग ज्यादा आ रही है तो मीटर चेक लगवाकर जांच करवा सकते हैं। इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। लखनऊ के 500 से अधिक उपभोक्ता तीन-चार महीनों से मीटर तेज चलने और अधिक यूनिट का बिल आने से परेशान हैं। अगर कोई उपभोक्ता चाहे […]