बड़हलगंज तीन दिन से गायब युवती का मिला शव
गोला गोरखपुर
कोतवाली बड़हलगंज क्षेत्र के मैंभरा गांव निवासी युवती का शव गुरूवार की दोपहर में गांव के किनारे स्थित भूतहा नाले में मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दिया है।
गांव के हरिहर दलित की पुत्री 30 वर्षीय सुमन बीते मंगलवार को घर से गायब हो गई थी। परिवारजन मंगलवार से ही उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन वह मिली नही। परिजनों ने बताया कि ग्रामीण गुरूवार की दोपहर खेत की तरफ गये थे तभी गांव के दक्षिण स्थित भूतहा नाले में शव उतराता दिखा जिसकी पहचान सुमन के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि मृत्तिका मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। चार बहनों में छोटी थी इसकी शादी नहीं हुई थी।
आज़मगढ़ में सैंकड़ों मदरसों में हुई धांधली में शामिल आरोपियों की याचिका हाईकोर्ट ने ख़ारिज की-
उत्तर प्रदेश- आजमगढ़ से बड़ी खबर प्राप्त सूत्रो से आज़मगढ़ में सैंकड़ों मदरसों में हुई धांधली में शामिल आरोपियों की याचिका हाईकोर्ट ने ख़ारिज की- SIT ने जांच में यह पाया था कि आज़मगढ़ मे 313 मदरसों में 39 मदरसे अस्तित्व में ही नहीं थे और इसके अलावा ज़्यादातर मदरसों में फ़र्ज़ीवाड़े से […]