मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर के चिल्लूपार क्षेत्र झूमिला चौराहे के समीप एसआरपी विद्यालय में बच्चों ने नवरात्र एवं दशहरा के उपलक्ष्य में बच्चों ने अपने सनातन धर्म एवं संस्कृति को दर्शाते हुए समाज में एक अहम भूमिका निभाते हुए एवं अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है मां दुर्गा के नौ रूप एवं श्रीराम सीता लक्ष्मण एवं भक्त हनुमान,, देवी देवताओं का रूप अनुसरण करके बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और समाज में अपनी छाप छोड़ते हुए यह दर्शाया है कि हमको अपनी सभ्यता नहीं भूलनी चाहिए। जिसमें अहम भूमिका अध्यापक एवं अध्यापिकाओ का है जो बड़ी अच्छी शिक्षा बच्चों को देखकर इस काबिल प्रोग्राम करा रहे हैं, तो कहीं ना कहीं अध्यापक एवं अध्यापिकाओ के ऊपर यह सरएय जाता है जिससे अभिभावक अति प्रसन्न है। विद्यालय के लोगों का नाम कुछ इस प्रकार है- प्रबंधक- करुणेश कुमार दुबे,प्रधानाचार्य- विकास विश्वकर्मा,अभिनव यादव , अर्चना दुबे, अमरेंद्र गुप्ता, बृजेश कुमार, मनीष त्रिवेदी ,दीपक यादव, उपमा दुबे, नाजिया बानो, पायल यादव, रूबी गुप्ता, हरी गुप्ता, ट्विंकल मिश्रा, रेनू दुबे, श्वेता सिंह, नीतू प्रजापति, हरिओम द्विवेदी, विंध्याचल यादव, दुर्गेश यादव, रितेश विश्वकर्मा बच्चों का नाम जो प्रतियोगिता में शामिल थे आराध्या यादव, एंजेल यादव, साक्षी दुबे ,आकृति सिंह, तनुजा यादव, समृद्धि दुबे, आयुष यादव, अन्य दुबे, प्रिंस सोनकर, अविनाश दुबे, अनुभव दुबे, आकाश दुबे, शिव, रूद्र यादव, विराट शाही, एवं विद्यालय में दशक के रूप में इत्यादि बच्चे एवं अभिभावा मौके पर उपस्थित थे।।
स्व. रामकेरा यादव के स्मृति में दंगल प्रतियोगिता, कुश्ती में पवन ने अभिषेक को दिखाया आसमान
मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर बड़हलगंज थाना क्षेत्र के भटनीपार खुर्द (कोड़ार उर्फ बघोर) में स्व. रामकेरा यादव की स्मृति में आयोजित विराट दंगल के सबसे रोमांचक मुकाबले में भटनीपार के पवन ने कुशीनगर के अभिषेक को निर्धारित छ: मिनट के चौथे मिनट में ही शानदार कालजंग दांव के सहारे आसमान दिखाकर दर्शकों […]