मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। नवरात्रि का आठवां रूप आठवां रूप महागौरी को समर्पित है गौर वर्ण होने के कारण मां को महागौरी नाम से जाना जाता है मां महागौरी शिव की प्रिया है। कठोर तपस्या के बाद माता पार्वती का रंग काला पड़ गया जाने से शिव ने गंगाजल छिड़क कर माता पार्वती जी के शरीर को सफेद कर दिया जिससे उनका रंग सफेद हो गया तब से इन्हें महागौरी के नाम से जाना जाने लगा ।
यह अपने भक्तों को सभी प्रकार के फल देती हैं । उनकी पूजा श्रद्धा और प्रेम के साथ की जाती है महागौरी माता धन सुख ऐश्वर्या की देवी है इनकी पूजा से समस्त सुख मिलते हैं।
राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन ट्रस्ट की राष्ट्रीय सचिव प्रिया कुमारी ने कहा कि गोरखपुर में शारदीय नवरात्र में महागौरी की पूजा धूमधाम से की जाती है और महाअष्टमी निशा पूजन किया जाता है।इस दिन लोग जागरण भी करते हैं।
कन्या खिलाने से इस दिन माता महागौरी अत्यंत प्रसन्न होकर मनोवांछित फल प्रदान करतीं हैं।
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा सीएम की शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत करेंगे
गोरखपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता पूर्व प्रदेश महामंत्री मोहम्मद इफ्तिखार हुसैन के नेतृत्व में 24 अक्टूबर मंगलवार को विजयदशमी के अवसर पर श्री गुरु गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली से गोरख पीठाधीश्वर उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री परम आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज जी की शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत करेंगे। उन्होंने बताया […]