मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।।जनपद गोरखपुर नगर पंचायत बडहलगंज सभागार में चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी और चेयरमैन श्रीमती प्रीती उमर द्वारा श्रीमती निशा जायसवाल, श्रीमती आशा गुप्ता, श्रीमती ममता ओझा, श्रीमती विजयलक्ष्मी जायसवाल, श्रीमती गीता देवी, श्रीमती अन्नू देवी, श्रीमती मंजू सैंथवार, श्रीमती कौशल्या मोदनवाल, इंदू देवी को परिधान, पुष्प और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर विधायक चिल्लूपार ने कहा कि नारी के उत्थान और सम्मान से ही देश, समाज और व्यक्ति का उत्थान सम्भव है ।
इसीलिए मोदी-योगी सरकार का हर कदम नारी शक्ति के मान सम्मान के लिए उठता है । चाहे मकान का निर्माण हो या इज्जत घर, राशन कार्ड हो या बैंक एकाउंट, हर जगह नारी ही सर्वोपरि है ।
चेयरमैन प्रीति उमर ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा और पढ़ाई के हित में योगी जी सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठायें हैं ।
कार्यक्रम का संचालन अधिशाषी अधिकारी शिवहरे ने किया ।
इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर, सभासद राकेश राय, अमुल्य चतुर्वेदी, रवि साहनी, राजीव मिश्र, सुदीत वर्मा, ऋषि कुमार, रामदास मद्धेशिया, सभासद प्रतिनिधि लक्ष्मण निषाद, संजय सोनकर,
उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकांत सोनी, लक्ष्मी नारायण गुप्त, आचार्य वेदप्रकाश त्रिपाठी, राजीव पाण्डेय, अरविंद सिंह, प्रमेश निषाद, आनन्द त्रिपाठी, सुरेश उमर, विशाल शाही, बृजेश शाही, सतीश पाण्डेय कृष्णा मोदनवाल, राजेश उमर, राजेश जायसवाल, अष्टभुजा सिंह, प्रशांत शाही सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे ।
नवरात्रि की नौवां स्वरुप हैं मां सिद्धिदात्री जिनसे यश बल धन और शक्ति मिलती है भक्तों को
मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। मां सिद्धिदात्री की नवमी तिथि को पूजन किया जाता है माता को कुमकुम और रोली अर्पित करते हैं फिर मिठाई पंचमेवा और फल अर्पित किया जाता है।माता की पूजा नौ प्रकार फल , नौ प्रकार के फूल अर्पित करने की जाती है। मान्यता है कि मां सिद्धिदात्री भक्तों की मनोकामना […]