मनोज मिश्रा 9956535149 डाबरा समाचार गोरखपुर।।जनपद गोरखपुर गोला थाना परिसर में रोस्टर के अनुसार शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी – रोहित कुमार मौर्य एवं क्षेत्राधिकारी गोला- अजय कुमार सिंह की देखरेख में बिधिवत सम्पन्न हुआ ।थानाध्यक्ष गोला- धीरेन्द्र कुमार राय ने आये हुए फरियादियो के आवेदन को एक एक कर देखा और उच्चाधिकारियों के पास समाधान करने के लिए प्रस्तुत किया ।इस समाधान दिवस पर फरियादियो की भीड़ ज्यादा रही।सभी फरियादियो ने उपस्थित होकर अपनी अपनी पीड़ा को वया किया ।अधिकारियों ने बिधिवत एक- एक कर पीड़ितों की तकलीफ़ एवं बातें सुने और निस्तारण कराने का प्रयास किया।
इस समाधान दिवस पर कुल 16 मामले आये। जिसमें से केवल एक मामले का निस्तारण हुआ।शेष मामलों को निस्तारण के लिए राजस्व कर्मियों को सुपुर्द कर दिया गया है।
इस समाधान दिवस पर प्रमुख रूप से राजस्व निरीक्षक फूल चन्द , राजकुमार, परमहंस, उपेंद्र कुमार, रामाश्रय, आलोक कुमार, रँगेश पांडेय, कनहैया ,अनुप तिवारी सहित समस्त राजस्व कर्मी एवं गोला थाने के समस्त दरोगा कांस्टेबल उपस्थित रहे।।
नगर पंचायत बड़हलगंज कार्यालय में हुआ सुंदर काण्ड
मनोज मिश्रा 9956535149 डाबरा समाचार गोरखपुर।।जनपद गोरखपुर बड़हलगंज मे महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेश के मद्देनजर नगर पंचायत कार्यालय में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। शनिवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती अवसर पर समस्त नगर निकायों में सुंदरकांड कराए जाने के शासनादेश के मद्देनजर बड़हलगंज नगर पंचायत कार्यालय में […]