मनोज मिश्रा 9956535149 डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर चिल्लूपार क्षेत्र बडहलगंज झोपड़ी से लेकर महलों तक में रहने वाले प्रत्येक नारी के सम्मान सुरक्षा व उत्थान के लिए संकल्पित है मोदी योगी सरकार । भाजपा की डबल इन्जन की सरकार का हर कदम नारी शक्ति के वंदन के लिए समर्पित है। उक्त उदगार ब्यक्त करते हुए भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय जी ने कहा कि मोदी सरकार में बेटियां जहाँ आसमान में फाइटर प्लेन चला रही है वहीं सीमा पर तोप के गोले भी बरसा रहीं हैं । गांव से लेकर शहर तक बेटियां अपने पैरों पर खडे होकर हर क्षेत्र में अपना नाम कर रही है ।
सहजानंद राय चिल्लुपार क्षेत्र के बडहलगंज में विधानसभा स्तरीय नारी शक्ति वंदन सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे इस अवसर पर जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कहा कि अभी तक महिलाओं के लिए प्रधान बीडीसी ब्लाक प्रमुख जिला पंचायत सदस्य और अध्यक्ष चेयरमैन का पद आरक्षित था अब मोदी सरकार ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम ला कर देश व प्रदेश में महिलाओं को विधायक व सांसद बनने के लिए सीट आरक्षित करने का निर्णय लिया है। क्षेत्रीय विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि एक गरीब का बेटा जब पीएम बनता है और एक संन्यासी जब सीएम बनता है तो महिलाओं के साथ साथ समाज के हर तबका कैसे आगे बढता है ये मोदी योगी ने सिद्ध कर दिया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा अमिता गुप्ता ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि
इस सम्मेलन जब देश की महिलायें आगे बढ़ेगी तभी देश हमारा विश्व गुरु बनेगा इसी लिए मोदी महिलाओं और समाज के गरीब तबके पर विशेष ध्यान दे रहें हैं। जिलाध्यक्ष चंचला शुक्ला ने मोदी योगी सरकार द्वारा महिला हित में किये गये कार्यों को विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या कल्पना सिंह ने किया । इस अवसर पर चेयरमैन प्रीति उमर, प्रसिद्ध सर्जन डा अरुणा अग्रवाल , मंजू सिंह सैथवार, संध्या त्रिपाठी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मुख्य रुप से ब्लाक प्रमुख गोला कुसमावती देवी, बडहलगंज प्रमुख आशीष राय, जिला महामंत्री श्री सबल सिंह, स्वतंत्र सिंह, जिला मंत्री बीना उपाध्याय, आशा गुप्ता, सत्या शाही, निशा जयसवाल , किरन दूबे, मंजू तिवारी र विजय लक्ष्मी जायसवाल, तब्बसुम बानो सहित हजारों महिलाएं उपस्थित रहीं । कार्यक्रम का संचालन ममता ओझा ने किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता सृंजय मिश्र, महेश उमर, आयोजन में मण्डल अध्यक्ष अखण्ड शाही, देवेश निषाद , संतोष तिवारी, प्रशान्त शाही, चंदन पाण्डेय, नित्यानंद मिश्र, निकेत शाही मंजूं भारती अनीता सिंह अन्नू गुप्ता मौजूद रहे।
मदरसा बोर्ड परीक्षा के लिए आज से भरा जाएगा अॉनलाइन फॉर्म
मदरसा बोर्ड परीक्षा के लिए आज से भरा जाएगा अॉनलाइन फॉर्म परीक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी गोरखपुर। उप्र मदरसा शिक्षा परिषद की सेकेंडरी (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम परीक्षा), कामिल व फाजिल परीक्षा 2024 के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। परीक्षा के लिए अॉनलाइन फॉर्म 31 अक्टूबर से 30 नवंबर […]