*एनडीआरफ की टीए ने महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के छात्रों को सिखाया आपदा प्रबंधन से निपटने का गुण*
*एनडीआरएफ ने स्कूली बच्चों को दिया आपदा प्रशिक्षण बढ़-चढ़कर बच्चों ने लिया भाग*
*रिपोर्ट / मिन्हाज सिद्दीकी*
*गोरखपुर:* एनडीआरफ की टीम ने बच्चों व शिक्षकों को आपदा से बचाव एवं सुरक्षा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण दिया ।11 एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के मार्ग दर्शन में रीजनल रिस्पांस सेंटर (आरआरसी) गोरखपुर के उप कमांडेंट संतोष कुमार के नेतृत्व में आपदा से बचाव एवं प्रबंधन हेतु वृहद पैमाने पर मॉक अभ्यास, क्षमता निर्माण कार्यक्रम व जन जागरूकता के अभियान चलाया जा रहा है। शिक्षण संस्थानों में आपदा प्रबंधन हेतु स्कूल सुरक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी के अंतर्गत आज महात्मा गांधी इंटर कॉलेज गोरखपुर में एनडीआरएफ की प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा भूकंप से बचाव, बाढ़ में बचाव के तरीके, फायर सेफ्टी, सीपीआर गले में फसी वस्तुओं को निकालने के तरीके, शारीरिक चोटो का अस्पताल से पूर्व उपचार, तात्कालिक स्टेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, इंप्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस राफ्ट बनाना, स्कूल सुरक्षा ड्रिल आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।बच्चों ने आपदा में राहत बचाव की तकनीकी को बारीकियों से जाना। इस स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के दौरान जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोरखपुर से आपदा एक्सपर्ट गौतम गुप्ता के सहयोग से एनडीआरएफ की टीम से टीम कमांडर उपनिरीक्षक जयप्रकाश कुमार के साथ 06 सदस्य टीम, एवं स्कूल के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह श्री दिलीप पाण्डेय इंचार्ज इंग्लिश मीडियम , दिनेश उपाध्याय (छात्रावास अधीक्षक) सुनील गुप्ता
एवं अन्य अध्यापक एवं स्कूल के समस्त छात्र-छात्राए मौजूद रहे।
झूमिला चौराहे पर क्षेत्रिय ( गांव )बच्चों एवं बच्चियों के लिए खुला स्वास्तिक कोचिंग एंड कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट, स्वास्तिक डिजिटल लाइब्रेरी
मनोज मिश्रा 9956535149 डाबरा समाचार गोरखपुर ।।जनपद गोरखपुर चिल्लूपार क्षेत्र के झूमिला चौराहे पर बच्चों एवं बच्चियों के पढ़ाई के सुविधा के लिए खुला लाइब्रेरी एवं कंप्यूटर कोचिंग सेन्टर जिसमें काफी बच्चे एवं बच्चियां पहुंच रही है पढ़ने लिखने कंप्यूटर कोर्स को सीखने के लिए , और मौके पर पहुंचकर के पूछने पर बच्चे एवं […]