आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप बोधिधर्मन मार्शल आर्ट द्वारा सम्पन्न
रिपोर्ट मिन्हाज सिद्दीकी
गोरखपुर। द्वितीय रीजनल आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप गोकुल अतिथि भवन सिविल लाइंस में बोधिधर्मन मार्शल आर्ट द्वारा आयोजित किया गया । इस चैंपियनशिप में गोरखपुर मुईथाई संगठन के प्रेसिडेंट मिस्टर दीप मौर्य द्वारा 15 बच्चों को इस प्रतिस्पर्धा में सम्मिलित कराया गया जिसमें 10 बच्चो ने मेडल प्राप्त किया जिसमें फिटनेस हेल्थ क्लब से सौरभ तिवारी अभिनव सिंह ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया । वही वही द बैलेंस जिम से आयुष चौधरी ब्रांच मेडल और मानस पुरम गोल्डन जिम से अक्षय सिंह राधे रमण अनुराग कुशवाहा अनीष कुशवाहा गोल्ड मेडल विराट अंकित और देव ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया तथा इस टीम के कैप्टन रंजीत साहनी एवं टीम कोच संजय साहनी तथा मास्टर सागर जी का बहुत बड़ा सहयोग रहा। इस चैंपियनशिप के मुख्य अतिथि गोरखपुर सांसद रवि किशन जी द्वारा रिबन काटकर उद्घाटन किया गया एवं उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। चैंपियनशिप के ऑर्गेनाइजेशन करता विशाल कुमार व सनी निषाद ने इस टीम की बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी। यह जानकारी चैंपियनशिप के संचाल एवं एंकरिंग का कार्यभार दीप मौर्य जी ने संभाला और और इस चैंपियनशिप को सुचारू रूप से संपन्न किया और और पूरे टीम को बधाई दी।
आरबीएम इंस्टिट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंस, डीएमएलटी के छात्रों के फ्रेशर पार्टी का आयोजन
मिस फ्रेसर नीतू एंड मिस्टर फ्रेशर शादाब को खिताब मिला लो महताब खान/डाबरा समाचार/गोरखपुर/ आरबीएम इंस्टिट्यूट अफ पैरामेडिकल साइंस सूरजकुंड, गोरखपुर के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भी फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया है। जिसमें मिस फ्रेसर नीतू एंड मिस्टर फ्रेशर शादाब को खिताब मिला कलेज के प्रबंधक श्री शाहनवाज खान, […]