मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर के चिल्लूपार क्षेत्र के मदरहा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के महापर्व पर हर वर्ष की तरह श्रद्धालु स्नानार्थीयों की उमड़ी जन सैलाब, जिससे काफी लोग खुश रहे मौसम को देखते हुए और बड़हलगंज की प्रशासन रही मुस्तैद कि किसी भी प्रकार का कहीं पर भी बवाल ना हो लोग शांति पूर्वक मां सरयू में स्नान करके अपने-अपने घर को जाएं , जिससे लोगों में एक प्रेम भावना और भाईचारा बना रहे । सनातन धर्म की हर पीडिया इस कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कुछ सीखे की जो हमारी संस्कृति और सभ्यताएं हमारे पूर्वज छोड़कर के गए हैं उसको हमेशा सदियों सदियों किस तरह से निभाना चाहिए।
मदरहा गांव के मन्दिर का कायाकल्प बिल्कुल बदल गया है उसी का कल 28 नवम्बर को सुबह कलश यात्रा है जो समाजसेवी- आनंद दुबे, नवीन दुबे, सनी दुबे, रामजन्म यादव इत्यादि लोगों के द्वारा इस को सफल बनाया जा रहा है जिसमें काफी लोग इस कलश यात्रा में बढ़-चढ़ करके हिस्सा लेंगे और शामिल होकर के इसको संपन्न बनाएंगे।।
हत्या का अपराध कारित करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार
गोला गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगानें एवं अपराधियों की की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गोला पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गोला छत्रपाल सिंह मय टीम थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 597/2023 धारा 302 भादवि से सम्बन्धित […]