गोला गोरखपुर
बेहतर चिकित्सा सेवा पहुंचाना है सरकार का लक्ष्य : सांसद
सरकार आमजन तक बेहतर चिकित्सा सेवा पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है।आमजन स्वस्थ रहकर ही राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकते हैं।उक्त बातें बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान ने कही। वे उपनगर गोला के सब्जी मंडी के पास स्थिय न्यू ग्लोबल हास्पिटल एवं नर्सिंग होम के उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। पूर्व ब्लाक प्रमुख डा. विजयानंद तिवारी ने कहा कि पिछड़े क्षेत्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के साथ आमजन को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के संकल्प लेने वाले अस्पताल परिवार के प्रति शुभकामना व्यक्त करता हूं। कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ आलोक त्रिपाठी ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं देश की राजधानी दिल्ली से लेकर गांव के गरीब मजलूमों तक की सोवा करूंगा। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम को सिद्धपीठ मदरिया के उत्तराधिकारी श्रीश दास भाजपा नेता सृंजय मिश्र ब्लाक प्रमुख शिवाजी चंद प्रधान संपूर्णानंद शुक्ल ने भी संबोधित किया। अंत में साहिल विक्रम तिवारी , शार्दुल तिवारी ने सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।संचालन डाॅ देवेंद्र यादव ने किया।इस अवसर पर आइएमए के अध्यक्ष डाॅ अनिल तिवारी परशुराम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शार्दुल विक्रम तिवारी एचडी शर्मा पत्रकार, एमके सिंह डाॅ एएम चौबे श्रीराम मिश्र एडवोकेट रज्जू राय रामलखन राय अमित राय अनु पांडे संतोष शुक्ल डाॅ वीएन अग्रवाल डाॅ सीके निगम सभासद प्रतिनिधि सोमनाथ गुप्ता डाॅ वीपी चौरसिया सुधीर शुक्ल रतनप्रकाश दूबे श्रीराम यादव अरविंद पांडेय आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
सनातन धर्म का परचम लहराते हुए मदरहा मन्दिर से निकाला गया शोभायात्रा
मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर ।।जनपद गोरखपुर के चिल्लूपार क्षेत्र के मदरहा गांव के मन्दिर से पहले कलश भरने के बाद निकाला गया शोभायात्रा जिसमें काफी भीड़ थी, चार पहिया वाहन से पूरा ताता लगा हुआ था रोड पर , जिससे यह पता चलता था कि सनातन धर्म को जागरूक किया जा रहा है जो […]