बडहलगंज गोरखपुर
प्राइवेट टैक्सी के लिए स्थान चिह्नित
बड़हलगंज कस्बे को जाम से मुक्ति के लिए अब प्रशासन ने कमर कस लिया है।जिसके लिए बड़हलगंज थाना प्रभारी ने शुक्रवार को बड़हलगंज कस्बे की चारों सड़कों पर प्राइवेट टैक्सी स्टैंड के लिए स्थान चिह्नित कर दिया है।जिसमें गोला रोड से बडहलगंज आने वाले रास्ते पर समस्त वाहन ब्लॉक के पूर्व ही दाहिने-बाएं निर्धारित व अनुशासित तरीके से सड़क को छोड़ते हुए पार्क में क्रम से वाहनों को लगाना सुनिश्चित करेंगे। वहीँ गोला रोड से कॉलेज रोड तक के आने जाने वाले समस्त वाहन अम्बेडकर तिराहे के पास दाहिने-बाए निधर्धारित व अनुशासित तरीके से सड़क को छोड़ते हुए पार्क करेंगे। और पटना तिराहे से राम जानकी मार्ग तक के आने जाने वाले समस्त वाहन महेश होटल के बगल के दाहिने- बाए निर्धारित व अनुशासित तरीके से सड़क को छोड़ते हुए पार्क में क्रम से वाहनों को लगाना सुनिधित करेंगे।बड़हलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि विगत समय में आम जनमानस को जाम से हो रही समस्या को देखते हुए टैक्सी स्टैंड बनाया गया हैं यदि किसी वाहन के द्वारा नियम के विरूद्ध वाहनों को खड़ा किया गया या जिनके द्वारा नियम का पालन नहीं किया जायेगा तो सम्बन्धित वाहन के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।जिससे जाम की समस्या समाप्त किया जा सके।
सी डी ओ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ तहसील दिवस
गोला गोरखपुर 133 मामलों में 11 मामलों का हुआ निस्तारण गोला तहसील पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिला प्रशासन मुखिया कृष्णा करुणेश द्वारा सम्पन्न होना था लेकिन कुछ कारण से उनके अनुपस्थिति में जिला मुख्यालय से पहुच कर सी डी ओ संजय कुमार मीणा ने समाधान दिवस की अध्यक्षता किया। ।समाधान दिवस अधिकारी […]