मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर चिल्लूपार क्षेत्र के बड़हलगंज खेल, व्यक्ति के जीवन में सामाजिकता, सहयोग की भावना का विकसित करने के साथ उसके मन और स्वास्थ्य का ही विकास करता है।
शनिवार को चिल्लूपार के बड़हलगंज विकास खण्ड स्थित असम्पसन पब्लिक स्कूल में आयोजित स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुये नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश उमर ने उक्त उदगार व्यक्त करते कहा कि वह समय बीत गया जब लोग कहा करते थे कि “खेलोगे-कूदोगे होंगे खराब” अब दुनियां जान गई है खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिये आवश्यक तत्व है।
अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कुश्ती कोच चन्द्रविजय सिंह ने कहा कि छात्र यदि खेल और पढ़ाई में सन्तुलन बनाते हुये समय प्रबन्धन का गुर सीख ले तो उससे सफलता दूर रह ही नही सकती।
इसके कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन द्वारा किया।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी संदीप पुंडीर, सोनू सिंह , अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी रवि त्रिपाठी एवं माध्यमिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।
खेल कार्यक्रम का आरंभ बच्चों द्वारा मार्च पास्ट एवं परेड द्वारा किया गया।
खेल प्रतियोगिताओं में ग्रीन हाउस के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन विनय शाही, सौम्या तिवारी एवं श्रेया त्रिपाठी ने किया।विद्यालय की प्रबंधिका निर्मला त्रिपाठी, प्रधानाचार्य निर्मल सिंह और मयंक त्रिपाठी, प्रिया त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में छोटे बच्चों द्वारा फ्रॉग रेस बैलून रेस लेमन रेस तथा बड़े बच्चों द्वारा 100, 200, 400, 800 मी रेस शॉट पुट जैवलिन थ्रो आदि प्रतियोगिताएं हुई। 200 मीटर बालक वर्ग में आकाश यादव, मनीष यादव, अमित कुमार ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में 200 मीटर में पायल तिवारी ट्विंकल, सुनीता निषाद ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया 400 मीटर बालक वर्ग में विवेक पाल शिवम एवं अमृतेश ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया 800 मीटर में बालक वर्ग में आयुष यादव दीपांश एवं अभिजीत ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मदरहा मन्दिर पर लग रहा है कथा में ऐतिहासिक भीड़
मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर ।।जनपद गोरखपुर चिल्लूपार क्षेत्र के मदरहा मन्दिर पर चल रहे श्री राम कथा में लग रहा है ऐतिहासिक भीड़, जिसमें माताएं एवं बहने कथावाचक ब्रह्मानंद शास्त्री के द्वारा कथा कहे जाने पर उनका अनुसरण करके काफी खुश एवं प्रसन्न है । जिससे क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बना हुआ […]