मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर ।।जनपद गोरखपुर चिल्लूपार क्षेत्र के मदरहा मन्दिर पर चल रहे श्री राम कथा में लग रहा है ऐतिहासिक भीड़, जिसमें माताएं एवं बहने कथावाचक ब्रह्मानंद शास्त्री के द्वारा कथा कहे जाने पर उनका अनुसरण करके काफी खुश एवं प्रसन्न है । जिससे क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बना हुआ है की समाजसेवी- आनंद दुबे नवीन दुबे के द्वारा इस श्रीराम कथा का आयोजन हुआ जिससे यह सौभाग्य सभी क्षेत्र वासियों को मिल पाया कि वह श्रीरामकथा सुन के ब्रह्मानंद शास्त्री के द्वारा धन्य हो गए ,यह सभी क्षेत्रवासियों का कहना है। तथा साथ ही साथ शाम के समय में भजन संध्या के स्वर संगीत का भजन प्रतिदिन होता रहता है । आज 4 दिसम्बर 2023 को कथा का समापन है एवं विशाल भंडारा का आयोजन 5 दिसम्बर 2023 को होना सुनिश्चित है। समाजसेवी- आनंद दुबे नवीन दुबे के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले लोगों के नाम कुछ इस प्रकार हैं अमरचंद दुबे, हरे कृष्णा दुबे, राम सिद्ध दुबे उर्फ पप्पू , संगम दुबे, दुर्गेश शुक्ला , बाबा हार्डवेयर मैटेरियल के मालिक सनी दुबे, समाजसेवी- रामजनम यादव ,भानु सिंह, राहुल सिंह ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य- प्रकाश यादव, धीरज दुबे ,राघवेंद्र दुबे ,गब्बर यादव, राहुल यादव ,विजय यादव, अमित यादव, दिलीप यादव, सरबजीत कनौजिया, अमित कनौजिया, धर्मवीर कनौजिया इत्यादि लोग धार्मिक कार्य को सफल बनाने में साथ में मौजूद हैं।।
प्रेम व शांति की सीख देता है पैगंबर साहब का जीवन : मौलाना ताहिर
प्रेम व शांति की सीख देता है पैगंबर साहब का जीवन : मौलाना ताहिर – एमएसआई इंटर कॉलेज में चार दिवसीय वार्षिक जलसे का समापन – तालीम के साथ बच्चों को दें अच्छे संस्कार : अतयब जैदी गोरखपुर। मुसलमानों के बीच तेजी से बच्चों को तालीम दिलाने का रुझान बढ़ा है जो भविष्य के […]