गोला गोरखपुर
गोला थाना क्षेत्र के डड़वापार गांव में बीतीरात लगभग 12 बजकर 30मिनट पर एक युवक के कमर में संदिग्ध परिस्थिति में गोली लग गयी। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दिया।मौके पर पहुची और घायल को इलाज के लिए सीएचसी गोला पर लाया ।जहा चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।चिकित्सक के अनुसार घायल युवक को खतरे से बाहर बताया गया।बताते चलें कि ग्राम डड़वापार निवासी अमित के पिता अयोध्या यादव पांच भाई राम गैस हरिहर, जीत नारायण राजनाथ है।आपस मे लोगो की पुरानी जमीनी रंजिश चली आ रही है। अयोध्या जीत नारायण और राम गैस अलग रहते हुए एक साथ है। हरिहर और राजनाथ अलग रहते हुए एक साथ हैं। हरिहर राजनाथ के पास मात्र लड़कियां है।वर्ष 2021 में अमित ने राजनाथ की लड़की को गोली मारकर हत्या का प्रयास किया था।जिसमे जेल चला गया ।वर्ष 2022 में जेल से जमानत पर छूटा था। मुकदमा गवाही में चल रहा है। बीते बुधवार की देर रात अमित के कमर में गोली लग गयी।अमित के परिजनों ने अपने बयान से हरिहर और राजनाथ पर शक जाहिर किया। कोतवाल छत्रपाल सिंह ने इस घटना के सम्बन्ध में बताया कि पूरा मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। अभी लिखित तहरीर नही मिली है।अमित पूरी तरह ठीक और खतरे से बाहर है। घटना स्थल का निरीक्षण किया और पूरे प्रकरण का जांच पड़ताल किया जा रहा है।
अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस व जिला प्रशासन ने चलाया संघन की अभियान सड़क पर उतरे डीएम और एसएसपी
*अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस व जिला प्रशासन ने चलाया संघन की अभियान सड़क पर उतरे डीएम और एसएसपी* गोर खपुर । महानगर में आवागमन को सुचारू से संचालित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई एसपी ट्रैफिक श्याम देव क्षेत्राधिकारी कैंट मनुष पारिक कैंट थाना […]