गोला पश्चमी चौराहे पर नही मिल रहा है जाम से निजाद
राहगीरों को हो रही है काफी कठिनाई
स्थानीय प्रशासन जाम से छुटकारा दिलाने के लिए नही दिखा रहा है रुचि
नगर पंचायत गोला गोरखपुर
गोला उपनगर का पश्चमी चौराहा बर्तमान समय मे जाम से जूझ रहा है ।पुलिस पिकेट पर लगे गार्ड जाम से छुटकारा दिलाने में अपने को असमर्थ दिख रहे है। जिससे सड़क पर चलने वाले राहगीरों को जाम से भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय प्रशासन भी मूक दर्शक बन तमाशा देख रहा है । इस ब्यवस्था से लोगो मे भारी असन्तोष ब्याप्त है।
प्राप्त विवरण के अनुसार नगर पंचायत गोला का पश्चमी चौराहा जो बाजार में जाने के साथ साथ बड़हलगंज कौड़ीराम व उरुवा का मुख्य रास्ता है।इस चौराहे से ही होकर तहसील मुख्यालय, ब्लॉक, अस्पताल, इंटर कॉलेज व पी जी कॉलेज पर लोगो का आवागमन होता रहता है । इस चौराहे पर पुलिस पिकेट भी स्थापित है । जहां हमेशा दो गार्ड की डयूटी लगी रहती है । इन सबके बावजूद इस चौराहे पर लग रहा जाम ब्यवस्था को मुह चिढ़ाते दिख रहा है। चौराहे पर लगे हुए जाम में फंसे राहगीर शासन व प्रशासन की ब्यवस्था पर यक्ष प्रश्न खड़ा कर रहे है । लोगो का कहना कि क्या स्थानीय प्रशासन इस जाम से सड़क मार्ग से आने जाने वालों को निजाद नही दिला सकती।
विश्व शांति धम्मचारिक का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
गोला गोरखपुर सारनाथ से लुंबिनी के लिए निकली विश्व शांति एवं कल्याण हेतु धम्मचारिका एवं धम्मदेशना पदयात्रा का नेतृत्व पूज्य भंते चंदिमा थेरे जी कर रहे थे। जिसमें अधिक संख्या में भिक्षुगण शामिल रहे जिनका गोला क्षेत्र में नुवांव बाहपुर भीटी डाॅ भीम राव अम्बेडकर गेट बेवरी चौराहा तहसील चौराहा चिकनियाँपर क्षेत्र के बुजुर्ग नौजवान […]