दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सहजनवा, गोरखपुर में शनिवार को ‘सड़क सुरक्षा जागरूकता विषयक विविध मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं गोरखपुर के संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्री संजय कुमार झा एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) कुमुद त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात् महाविद्यालय की बी.ए.तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं नंदनी सिंह एवं लक्ष्मी कुमारी ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया । प्राचार्या डॉ.(श्रीमती)कुमुद त्रिपाठी ने गोरखपुर मंडल के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्रतिभागियों के साथ आए हुए प्राध्यापकों एवं अतिथियों का स्वागत किया तथा सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की । अपने उद्बोधन में गोरखपुर के संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्री संजय कुमार झा ने कहा कि,”सड़क अनुशासन अत्यंत ही आवश्यक है हम सभी लोग सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करके बहुतायत में होने वाली दुर्घटनाओं को काफी हद तक कम कर सकते हैं ।”
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) कुमुद त्रिपाठी ने सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों को जन आंदोलन का स्वरूप प्रदान किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया ।’ सड़क सुरक्षा पर आयोजित इस मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में भाषण, क्विज एव पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसका परिणाम निम्नवत् है-
भाषण प्रतियोगिता
प्रथम स्थान – चितवन मिश्रा, बी.ए.एल.एल.बी. V सेमेस्टर, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर
द्वितीय स्थान- शिवम पाण्डेय, बी.एस-सी., महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर
तृतीय स्थान- आकाश पाठक, राजकीय महाविद्यालय ढ़ाडा बुजुर्ग,हाटा, कुशीनगर
पोस्टर प्रतियोगिता
प्रथम स्थान- करन कन्नौजिया, बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय, महराजगंज
द्वितीय स्थान- शमा, बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, दी.दया.उपा.राज.महा. सहजनवा, गोरखपुर
तृतीय स्थान – अर्चना राजभर, बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, राजकीय महाविद्यालय, इंदूपुर, देवरिया
क्विज प्रतियगिता
प्रथम स्थान- स्तुति सिंह, बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सहजनवा, गोरखपुर
द्वितीय स्थान- समीर अंसारी, बी.ए. तृतीय सेमेस्टर, दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सहजनवा, गोरखपुर
तृतीय स्थान-शशि पाल, राजकीय महाविद्यालय इंदूपुर, देवरिया
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. करुणेश त्रिपाठी, डॉ. महंथ यादव, डा. धनंजय पांडेय, डॉ. सत्य प्रकाश, डॉ. दीपक कुमार भारती, डॉ. नीरज पांडेय, डॉ. अंकित गोपाल, डॉ. तरन्नुम बानो रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंकिता मद्धेशिया एवं धन्यवाद ज्ञापन मनीषा के द्वारा किया गया । इस अवसर पर डॉ. दीपक सोनी, श्री पवन कुमार, विनय कुमार सिंह, कल्पना मद्धेशिया, सुषमा शुक्ला, शशि पाल, सत्यम चौरसिया, मंजेश साहनी आदि लोग उपस्थित रहे।
तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन
मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर ।। भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर प्रदेश जनपद गोरखपुर द्वारा बाबू अनिरुद्ध शाही गुरुकुल इंटरमीडिएट कॉलेज ददरी में संचालित तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रगतिशील शिविर के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीकांत शाही एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंधक श्री जयप्रकाश शाही , गुरुकुल महाविद्यालय के प्राचार्य […]