मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर ।। जनपद गोरखपुर के चिल्लूपार क्षेत्र के ग्राम सभा- नेवाईजपार के निवासी समाजसेवी- आनंद दुबे नवीन दुबे के द्वारा कोलुवाटाडा नाई के दुकान का उद्घाटन किया गया एवं साथ ही साथ बड़हलगंज दोहरीघाट रोड पर ठंडा एवं पानी के दुकान का भी उद्घाटन किया गया। यह देखते हुए समाज में एक चर्चा का विषय बना हुआ है। समाजसेवी- आनंद दुबे नवीन दुबे के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले लोगों के नाम कुछ इस प्रकार हैं बाबा हार्डवेयर मैटेरियल के मालिक- सनी दुबे, समाजसेवी- रामजनम यादव जो निरन्तर इन लोगों के साथ हमेशा बने रहते हैं क्षेत्रीय सामाजिक कार्यों में,, और इन लोगों के साथ निरन्तर बने रहते हैं अहिरौली प्रधान प्रतिनिधि- राघवेंद्र दुबे उर्फ नीतुल ,भानु सिंह, राघवेंद्र दुबे, राहुल यादव, विजय यादव, सर्वजीत कनौजिया, अमित कनौजिया, गोलू, सूरज यादव, आकाश यादव इत्यादि लोग साथ में मौजूद रहते है।।
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर आयोजित हुआ संगोष्ठी
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर आयोजित हुआ संगोष्ठी रिपोर्ट मिन्हाज सिद्दीकी गोरखपुर । विश्व मानवाधिकार दिवस पर राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन ट्रस्ट द्वारा गोरखपुर यूनिवर्सिटी के सामने पंडित गोविंद वल्लभ पंत पार्क में एक संगोष्ठी रखीं गई। इसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिया कुमारी ने […]