मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर चिल्लूपार क्षेत्र के झूमिला चौराहे के समीप अनीता देवी मेमोरियल इंटर कालेज में पहुंचे मुख्य अतिथि बनकर के समाजसेवी- आनंद दुबे जिससे सभी बच्चे विद्यालय के अति प्रसन्न हो गए तथा सभी बच्चों से बारी-बारी परिचय करते हुए । समाजसेवी- आनंद दुबे ने बच्चों का परिचय लिया तथा उनको निर्देशित किया कि खेलकूद के प्रतियोगिता में बच्चों को एवं बच्चियों को बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेना चाहिए। जिससे शारीरिक व्यायाम होता रहता है और वह शरीर निरोग रहती है तथा अपने क्षेत्र का साथ-साथ में नाम होता है जिससे बच्चों ने यह सुनकर के तालियों से स्वागत किया तथा यह आश्वासन दिया की खेलकूद के क्षेत्र में हम लोग बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेंगे जो हमारे विद्यालय अनीता देवी का नाम रोशन हो,, विद्यालय के प्रबंधक-श्रीराम यादव ने समाजसेवी- आनंद दुबे का सम्मान करते हुए स्टेज पर फूलों से स्वागत किया तथा आए हुए लोगों ने बारी-बारी समाजसेवी- आनंद दुबे का फूलों का माला पहनाकर के स्वागत किया तथा बच्चों ने तालियों की गड़गड़ाहट से पूरे समा को बांध दिया। मौके पर उपस्थित लोगों के नाम कुछ इस प्रकार हैं ग्राम प्रधान- आनंद यादव उर्फ दीपू , सुधाकर दुबे, पूर्व छात्र नेता- अजय मिश्रा, अध्यापक- कमलाकर मौर्य, रामाश्रय यादव इत्यादि लोग मौके पर मौजूद रहे।।
पसमांदा मुस्लिम समाज का सम्मेलन हुआ सफल मुस्लिम समुदाय की लगभग 80 से 85 फ़ीसदी आबादी आती पसमांदा समाज से
*पसमांदा मुस्लिम समाज का सम्मेलन हुआ सफल मुस्लिम समुदाय की लगभग 80 से 85 फ़ीसदी आबादी आती पसमांदा समाज से* गोरखपुर स्थानीय नगर के असगरगंज मैदान में दिनांक 19 दिसंबर मंगलवार को अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के तत्वाधान में राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रबुद्ध जनों […]