*पसमांदा मुस्लिम समाज का सम्मेलन हुआ सफल मुस्लिम समुदाय की लगभग 80 से 85 फ़ीसदी आबादी आती पसमांदा समाज से*
गोरखपुर स्थानीय नगर के असगरगंज मैदान में दिनांक 19 दिसंबर मंगलवार को अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के तत्वाधान में राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रबुद्ध जनों ने पसमांदा मुसलमान को समाज की मुख्य धारा से जोड़कर उनके सर्वांगीण व संपूर्ण विकास पर चर्चा की इस अवसर पर अखिल भारतीय पसमांदा मंच से जुड़े पदाधिकारी का एक दूसरे से परिचय कराते हुए उनका सम्मान भी किया गया उक्त सभी कार्यक्रम गोरक्षपीठ के योगाचार्य श्री योगी सोमनाथ जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में विश्व प्रसिद्ध मोटिवेशनल वक्ता व आईएएस कोचिंग के गुरु श्री अवध ओझा जी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय की लगभग 80 से 85 फ़ीसदी आबादी पसमांदा के तहत आती है जो आज के आधुनिक युग में शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के अभाव में आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक रूप से पिछड़ा हुआ है केंद्र की मोदी व राज्य की योगी सरकार अपने कार्यक्रमों व नीतियों से पसमांदा मुसलमान को उभारने का काम कर रही है, लेकिन यदि समाज के जागरूक लोग अगर आगे आते हैं तो उनके विकास को गति प्रदान होगी यह सम्मेलन इस जागरूकता की कड़ी में एक कदम रहा है
विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे गोरखपुर नगर की पूर्व महापौर डॉक्टर सत्य पांडे जी, संस्कृत विद्यालय शिक्षक समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बृजेश मणि मिश्रा जी व डॉ दिलनवाज प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच ने कहा कि इस सम्मेलन में आए लोगों को देखकर लगता है कि पसमांदा समाज के युवा अपने अधिकारों के प्रति व विकास के मुख्य धारा में शामिल होने के लिए जागरूक हो चुके हैं आप यदि इस तरह जागरूक रहे तो निश्चित ही आने वाले दिनों में पसमांदा मुसलमान राष्ट्र के विकास की एक मजबूत कड़ी बनेगा
विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे वरिष्ठ पत्रकार सन्नू आजमी व सांसद प्रतिनिधि पन्नीलाल ने कहा कि किसी भी देश व समाज के विकास में शिक्षा के महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए समाज के प्रबुद्ध जनों को आगे आकर समाज के प्रत्येक नागरिक को शिक्षित करने का संकल्प लेना होगा क्योंकि शिक्षित समाज से ही एक सब व्यवस्था मर्यादित लोकतंत्र की स्थापना हो सकती है
इसके अतिरिक्त सम्मेलन में क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी क्षेत्र श्री इरशाद मुख्तार जी व काशी क्षेत्र के समस्त पदाधिकारी व सदस्य गण भी कार्यक्रम में मौजूद रहे समरेंद्र सिंह राहुल गिरी दुर्गेश श्रीवास्तव जमील अहमद फहद हसन फैजान हुसैन मोहम्मद आसिफ कायम अंसारी अबरार अहमद जहां अहमद कमरुल हाडा कमल आदि ने सभा को संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता पसमांदा मुस्लिम मंच के क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर क्षेत्र श्री दिलशाद अहमद इदरीसी व आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित क्षेत्रीय महामंत्री मोहम्मद वाजिक उर्फ शिबू ने किया।।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री
मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों बाद भी यदि नागरिक शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित थे तो यह लोकतंत्र पर गंभीर प्रश्न था। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने इस बात पर संकल्प भी लिया था […]