यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात… तमाम राज्यों के ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर सड़कों पर उतर आए हैं। वजह है ‘हिट एंड रन’ पर लाया जा रहा नया कानून। इसमें ‘हिट एंड रन’ को लेकर बेहद सख्ती से निपटने का प्रावधान किया गया है। यह भारतीय न्याय संहिता का हिस्सा बनाया जा रहा है। इसके तहत ऐसे मामलों में ड्राइवरों को 10 साल तक की सजा या 7 लाख रुपये जुर्माने की बात कही गई है। इसने ड्राइवरों के होश उड़ा दिए हैं। कानून के विरोध में देश के कई राज्यों में ड्राइवरों ने चक्काजाम करना शुरू कर दिया है। सख्त प्रावधान के जरिये सरकार की मंशा सड़क हादसों पर अंकुश लगाना है।
ड्राइवरों के लिए आगे कुआं पीछे खाई
नए कानून का विरोध करने वाले ड्राइवर का कहना है कि अगर दुर्घटना के बाद वे मौके से फरार होते हैं तो उन्हें 10 साल की सजा हो जाएगी। अगर वे मौके पर ही रुक जाते हैं तो भीड़ उन पर हमला करके पीट पीट कर मार देगी। ड्राइवरों के लिए आगे कुआं और पीछे खाई वाली स्थिति हो गई। यह बात सही भी है कि कई बार उग्र भीड़ हिंसक रूप ले लेती है और मामला मॉब लिंचिंग का रूप ले लेता है। ये जानना सभी को जरुरी है कि गाड़ी चलाने वाला कोई भी यक्ति जो ड्राइव कर रहा है उससे दुर्घटना होंगी तो सब पर ये नियम लागू होंगे ?
पैग़ंबरे इस्लाम की शिक्षा सारी इंसानियत के लिए है : उलमा किराम
पैग़ंबरे इस्लाम की शिक्षा सारी इंसानियत के लिए है : उलमा किराम रसूलपुर में ‘न्यू ईयर और मुसलमान’ विषय पर संगोष्ठी गोरखपुर। नये साल के मौके पर पासबाने अहले सुन्नत की ओर से रसूलपुर जामा मस्जिद के पास ‘न्यू ईयर और मुसलमान’ विषय पर संगोष्ठी हुई। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत से आगाज हुआ। नात […]