मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर ।। जनपद गोरखपुर के रहने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता- सृंजय मिश्र जो हर जगह सबके सुख-दुख में पहुंचे रहते हैं बस उनके तक बात पहुंचनी चाहिए यह नहीं सोचते हैं की कौन सा क्षेत्र हमारे लिए है कौन सा क्षेत्र नहीं है बस यह सोचते हैं कि मानव जीवन मिला है हम को,हम सब के सुख-दुख में पहुंचकर के शामिल हो जाएं,, जिससे क्षेत्र में यह एक चर्चा का विषय बने हुए हैं जो यह निरन्तर सब के सुख-दुख में पहुंचे रहते हैं जैसे आज जनपद सिद्धार्थनगर के बेलहरा गांव में शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी के पिताजी के ब्रह्म भोज में सम्मिलित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये भाजपा के वरिष्ठ नेता- सृंजय मिश्र जो इनके साथ निरन्तर समाजसेवी पूर्व जिला पंचायत सदस्य- श्रीराम यादव, पूर्व छात्र नेता – अजय मिश्रा इत्यादि लोग साथ में मौजूद रहे।।
बसपा नेता ने मनाया उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री 68 वाॅ जन्मदिन
मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर चिल्लूपार क्षेत्र के भटनीपार खुर्द निवासी युवा बसपा नेता- रोहित मिश्र के नेतृत्व में विधानसभा चिल्लूपार के गोला में पूर्व मुख्यमंत्री – मायावती का मनाया गया धूमधाम से 68वाँ जन्मदिन इस शुभ अवसर पर बसपा नेता- रोहित मिश्र के साथ में अमित कुमार, सी.के. निगम,विष्णु जायसवाल व बसपा […]