मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर ।।जनपद गोरखपुर चिल्लूपार क्षेत्र नेवाईजपार के निवासी समाजसेवी- आनंद दुबे जो थाईलैंड में काफी दिनों से आते- जाते रहते हैं और अपने गोरखपुर जिला में लोगों के सुख-दुख में निरन्तर ध्यान देते रहते हैं हमेशा, यह क्षेत्र में जब भी आते हैं सब के यहां पहुंचे रहते हैं मिलने के लिए और गांव में सब लोग इनसे प्रसन्न रहते हैं। इनके विचारों को देखते हुए और यह इसी तरह से थाईलैंड में भी सबसे मिलते रहते हैं जो भी भारत के वहां पर मौजूद है थाईलैंड में, तथा इनके विचारों से सभी लोग अति प्रसन्न रहते हैं समाजसेवी आनंद दुबे के विचारों को देखते हुए आरएसएस के लोगों ने 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए समाजसेवी- आनंद दुबे से मुलाकात किये तथा श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में अखण्ड रामायण पाठ और दीपोत्सव को भव्य तरीके से शाखा “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ” कार्यालय,थाईलैंड में धूमधाम से मनाया गया समाजसेवी – आनंद दुबे के साथ में ब्रह्मा नन्द मिश्रा, यम.डी भारद्वाज और साथ में आरएसएस प्रभारी- उमेश मिश्रा मौके पर मौजूद रहे। समाजसेवी- आनंद दुबे के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले लोग यह खबर सुनकर के अति प्रसन्न हुए जिनका नाम कुछ इस प्रकार है- बाबा हार्डवेयर मैटेरियल के मालिक- सनी दुबे, समाजसेवी- राम जनम यादव, अहिरौली प्रधान प्रतिनिधि- राघवेंद्र दुबे, धनौली समाजसेवी- राघवेंद्र दुबे, झिनक यादव, समाजसेवी- राहुल यादव, विजय यादव ,सर्वजीत कनौजिया, अमित कनौजिया, धर्मवीर कनौजिया एवं समस्त ग्रामवासी खबर सुनकर के अति प्रसन्न हुए।।
समाजसेवी विदेश में रहते हुए भी गांव में पूजा पाठ को लेकर रचा इतिहास
मनोज मिश्र डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर बड़हलगंज ब्लॉक के पहिला गांव के निवासी डॉक्टर- सत्य प्रकाश तिवारी जो विदेश में रहते हुए भी अपने धर्म को कभी नहीं भूलते हैं और यह जब भी अपने गांव में आते हैं यह एक हमेशा निरन्तर पूजा पाठ कराते रहते हैं।अयोध्या के 22 जनवरी को श्रीराम लला […]