मनोज मिश्र डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर बड़हलगंज ब्लॉक के पहिला गांव के निवासी डॉक्टर- सत्य प्रकाश तिवारी जो विदेश में रहते हुए भी अपने धर्म को कभी नहीं भूलते हैं और यह जब भी अपने गांव में आते हैं यह एक हमेशा निरन्तर पूजा पाठ कराते रहते हैं।अयोध्या के 22 जनवरी को श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए अपने गांव में पूजा पाठ कराया तथा मंत्रो का उच्चारण वेदाचार्य से कराया और शाम को गांव के सभी सम्मानित लोगों को प्रेम से भंडारा लगा करके भोजन कराया तथा शाम को जोर-जोर से श्रीराम लला का जयकारा लगवाया और सभी लोगों को यह आश्वासन दिया की विदेश में रहते हुए भी अपने भारत देश की सभ्यता एवं संस्कार एवं पूजा पाठ नहीं भूलना चाहिए सभी देवी देवता हमारे पूजनीय हैं इनको कभी नहीं भूलना चाहिए यही तो हमें इस लायक बनाए की जो हम इनको याद रख सके यह बातें सुनकर के गांव के सभी सम्मानित लोगों ने आपस में काफी प्रशंसा किए डॉक्टर- सत्य प्रकाश तिवारी के विचारों का,, तथा यह हमेशा अपने मानव तन के व्यक्तित्व को हमेशा समझते रहते हैं।।
गरीबों में और असहयो मे बांटा गया ठंड मे कम्बल पिता के पुण्यतिथि पर
मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर चिल्लूपार क्षेत्र समयथान पडवली के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि- अजय मिश्र ने पिता के दूसरी पुण्यतिथि पर सात सौ लोगों में कम्बल वितरण किया गरीबों एवं असहायों में जिससे गांव के लोग कम्बल पाकर के अति प्रसन्न हुए। प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा गांव के लोगों के लिए दो बस […]