गोला गोरखपुर
गोला उपनगर वार्ड क्रमांक दो में स्थित सी एस सी केंद्र बर्राह चौराहे पर शुक्रवार को ग्रामीण पत्रकारो द्वारा ध्वजारोहण का कार्य क्रम सम्पन्न हुआ।
बरिष्ठ पत्रकार बृजनाथ तिवारी ने ध्वजा रोहण किया ।ध्वज को सलामी देने के बाद राष्ट्रगान सम्पन्न हुआ।इसके बाद मिष्ठान का वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि आजादी तो 15 अगस्त 1947 को मिल गई लेकिन हमे पूर्ण रूपसे स्वतंत्रता 26 जनवरी 1950 को मिली क्योंकि इसी दिन देश का संबिधान लागू हुआ | इस आजादी को हम सभी देश वासियों को इस तिरंगे के समक्ष संकल्प लेना है कि देश की एकता अखंडता को कायम रखने के लिए हमेशा तन मन धन से संकल्पित रहेंगे। देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का आहुति देने वाले अमर शहीद जवानों को याद किया गया।
इस अवसर पर पत्रकार पदमाकर मिश्रा, आकाश सिंह, आनंद मौर्य नौशाद खान, राम यतन मौर्य, शशि कपूर,हरि तिवारी, योगेंद्र अमरेंद्र आदित्य मौर्य निखिल गोविंद चंदन मौर्य गोपाल अरुण मौर्य रविन्द्र भीम विक्रम महेंद्र कुमार विवेक मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
एआईएमआईएम पार्टी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर भारतीय ध्वज तिरंगा फहराया
गोरखपुर। आल इंडिया मजलीसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन AIMIM ज़िला कार्यालय आजाद चौक नहर रोड रुस्तम पूर स्थित गोरखपुर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। देश के राष्ट्रीय गीत पड़ा गया और लोगों मे मिठाईयां बाट तिरंगे को सलामी दी गई। इस मौके पर मौजूद जिलाध्यक्ष मोहम्मद अहमादुल्लह साहब, महानगर अध्यक्ष […]