*हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मण्डल ने किया ध्वजारोहण*
*देश की आजादी में सभी धर्मावलंबियों के लोगों का योगदान है : सत्या पांडेय*
*देश के अमर शहीदों ने अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया : संजय सिंघानिया*
*गणतंत्र दिवस पर सभी देशवासियों को एकता के लिए संकल्प लें : अशफाक मेकरानी*
गोरखपुर। हिन्दुस्तान उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष अशफाक हुसैन मेकरानी एवं महानगर अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर डा. सत्या पांडेय और चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया के साथ ध्वजा रोहण किया गया। जबकि विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुहम्मद रजा लड्डन, प्रशासनिक सलाहकार वरिष्ट पत्रकार मुर्तजा हुसैन रहमानी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के साक्षी रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व महापौर डा. सत्या पांडेय ने कहा कि देश की आजादी में सभी धर्मावलंबियों के लोगों ने शहादत देकर भारत मां को आजाद कराया। इस आजादी को सभी को संभालकर रखने की आवश्यकता है।
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने गणतंत्र दिवस पर सभी देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि देश पर अपना सब कुछ न्यौछावर कर देने वाले अमर सपूतों ने बलिदान देकर भारत मां की रक्षा की।
गणतंत्र दिवस पर जिलाध्यक्ष अशफाक हुसैन मेकरानी ने कहा कि आजादी सभी के सहयोग से मिला है। गणतंत्र दिवस पर सभी देशवासियों को संकल्प लेकर एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने की जरूरत है।
महानगर अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल ने कहा कि भारत देश सभी का है। इस देश को एकसूत्र में बांधे रखना सभी का दायित्व है।
कार्यक्रम के आयोजक जिला सचिव मोहम्मद आकिब मोहम्मद मुक्तददीर और सैयद समीउददीन शमी ने आये हुए सभी व्यापारी बन्धुओं को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष, जिला महासचिव शिवम कुमार अग्रहरी, महानगर उपाध्यक्ष गणेश मद्देसिया, हिना कौसर, जिला संगठन मंत्री ज्ञान चन्द कुशवाहा, नानक चंद केशवानी, अमित केशवानी, इमरान खान, दिलीप छाबड़ा, मुन्ना, शिबली,अरसलान, उमैर, सेराज हुसैन, गणेश गुप्ता, आफताब अहमद, नौशाद, एडवोकेट गुफरान खान, मोहम्मद राजिक आदि लोग मौजूद रहे।
ग्राम प्रधान ने कराया अपने गांव के पोखरे का सुन्दरी करण
मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर चिल्लूपार क्षेत्र नेवाईजपार ग्राम सभा के प्रधान- आनंद यादव उर्फ दीपू जो अपने नेक कार्यों से जाने जाते हैं जो गांव में एक चर्चा का विषय बने हुए हैं अपने प्रधानी के कार्यों को लेकर के, क्योंकि इनके द्वारा बहुत सारे अपने गांव में कार्य करायें गये हैं। […]