मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर चिल्लूपार क्षेत्र नेवाईजपार ग्राम सभा के प्रधान- आनंद यादव उर्फ दीपू जो अपने नेक कार्यों से जाने जाते हैं जो गांव में एक चर्चा का विषय बने हुए हैं अपने प्रधानी के कार्यों को लेकर के, क्योंकि इनके द्वारा बहुत सारे अपने गांव में कार्य करायें गये हैं। जिससे गांव के लोग प्रधान- आनंद यादव से अति प्रसन्न है। क्योंकि तालाब पर जो सुन्दरी करण हुआ है काफी सुन्दर तरीके से उसको प्रधान-आनंद यादव उर्फ दीपू के द्वारा बहुत ही सुन्दर तरीके से बनवाया जा रहा है । मौके पर प्रधान- आनंद यादव खुद खड़ा होकर के वहां पर कार्य करा रहे हैं । जिससे मैटेरियल में किसी प्रकार की दिक्कत ना आए नाहीं लेबर के मिलावट में दिक्कत आए जो कार्य हो वह ठोस हो जिससे प्रधान का नाम रोशन होगा इस कार्य को देखते हुए सभी ग्रामीण प्रधान- आनंद यादव से काफी प्रसन्न है तथा उनको इस कार्य के लिए धन्यवाद दे रहे हैं।।
एसआरपी चिल्ड्रन एकेडमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर झूमिला बाजार के समीप एसआरपी चिल्ड्रन एकेडमी विद्यालय में बच्चों के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, जिससे आए हुए बच्चों के गार्जियन एवं बच्चों के मन में काफी उत्साह एवं खुशियों की लहर थी।विद्यालय के प्रति जो इस तरह से व्यवस्थाएं की गई थी झंडारोहण के बाद राष्ट्रीय […]