मनोज मिश्रा संवाददाता डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर के चिल्लूपार क्षेत्र के थाना बड़हलगंज पोहिला गांव मे विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 22 जनवरी 2023 को गायत्री माता मंदिर वार्षिकोत्सव के अवसर पर ऊँ गणपति पूजन संकल्प-रुद्राभिषेक, गायत्री माता अभिषेक सूर्य एवं श्री पूजन, गायत्री माता पूजन, रुद्राभिषेक, महालक्ष्मी पूजन, 1008 नामर्चन 1008 पूजन, हवन एवं पूर्णाहुति, गणपति हवन-पूजन, नारायण हवन, लक्ष्मी हवन रूद्र हवन वास्तु हवन का सारा प्रोग्राम एवं व्यवस्था सत्य प्रकाश तिवारी के द्वारा किया गया विशाल भंडारण का आयोजन भी सत्य प्रकाश तिवारी ने किया । जिससे इस नेक कार्य के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। सभी लोगों में यह चर्चा का विषय है कि यह नेक कार्य है अपने धर्म और अपने कर्म को बखूबी से समझने का जो जीवन में मानव तन को यह निर्देश देती है देवी देवताओं का पूजा एवं भजन करने से वातावरण एवं समाज का कल्याण होता है।
पोहिला गांव में मां गायत्री के मन्दिर पर सभी लोगों को आनंदित कर दिया । इस कार्यक्रम में उपस्थित लोग कुछ इस प्रकार हैं रोहित तिवारी, कुंदन तिवारी, अंकुर उपाध्याय, आचार्य- नितेश त्रिपाठी, वेदाचार्य – शिवम पांडेय, शास्त्री- केशव तिवारी ,राहुल शर्मा, शास्त्री- नीलेश शर्मा, समाजसेवी- रोहित मिश्र,निलेश तिवारी,सोनू तिवारी,पिंटू तिवारी, धीरज दुबे,धीरज तिवारी,गोरखनाथ तिवारी,अभीषेक तिवारी,मोनू तिवारी,पंकज दूबे गांव के सभी सम्मानित लोग मौके पर मौजूद रहे।।
स्नातक, विधान परिषद चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं के जनसहयोग से भाजपा की होगी ऐतिहासिक जीत
डाबरा समाचार 24 गोरखपुर अयोध्या स्नातक चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के ऐतिहासिक जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ब्लाक भरोहियां के परिसर में स्नातक मतदाता सम्मेलन किया । सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से सभी चुनावों की […]