मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर चिल्लूपार क्षेत्र के समाजसेवा मे अग्रणी रहे कौशल किशोर चौवे–विनयशंकर तिवारी
–बेलसङी गांव मे कंबल वितरण समारोह
जासं महुआपार,व्यक्ति का कर्म ही उसे महान बनाता है।स्वः कौशल किशोर चौवे जी हमेशा समाजहित मे कार्य करते रहे लंबे समय तक प्रधान रहते हुए वे लोगो के दिल मे अपना स्थान बना लिए थे।उनके नाम पर उमङी ये भीङ उनके कर्मो को चरितार्थ कर रहा है।
ऐ बाते चिल्लूपार के पूर्व विधायक विनयशंकर तिवारी ने कहा।वे शुक्रवार को बड़हलगंज क्षेत्र के बेलसङी गांव मे स्वः शांन्तिदवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पूर्व प्रधान स्वः कौशल किशोर चौबे के पूण्य तिथि पर आयोजित कंबल वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।समारोह को नेपोग्रेका के प्राचार्य प्रोफेसर राकेश पांडेय,डा प्रभात चतुर्वेदी,प्रधान प्रतिनिधि सुभाष तिवारी,दिनेश पाण्डेय,पूर्व जिलापंचायत सदस्य बसंत पासवान,सपा विधान सभाध्यक्ष अमरजीत यादव,अजय दूबे ने संबोधित किया।संचालन प्रधान व कार्यक्रम आयोजक भूनेश्वर चतुर्वेदी ने किया।संस्था द्वारा लगभग पांच सौ कंबल का वितरण किया गया।प्रधान दयाशंकर तिवारी,सुरेंद्र तिवारी,अमूल्यचंद चतुर्वेदी,बशिष्ट चौबे,शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष आनंद तिवारी उर्फ रिंकू,गदाधर दूबे,प्रदीप सिंह,व्यास चौबे,गर्ग मुनि चौबे,प्रदीप दुबे,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन एच बी मीडिया फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से मनाया गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर पत्रकारों ने फहराया तिरंगा। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन एच बी मीडिया फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से मनाया गणतंत्र दिवस। कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, एच. बी. मीडिया फाउंडेशन व ऑल इंडिया जमीअतुल कुरेश (युथ विंग) के संयुक्त तत्वाधान में गणतंत्र दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर बांसमंडी […]