*मुन्नत अदब वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में किया गया कंबल वितरण*
गोरखपुर। अबकी बार महा ठंड को देखते हुए हर बार की तरह इस बार भी मुन्नत अदब वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में गरीब असहाय व जरूरतमंद को देखते हुए मुन्नत अदब वेलफेयर सोसाइटी ने सैकड़ो लोगों को कंबल वितरण किया जिसके मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार गुप्ता सदस्य रेलवे बोर्ड पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर व अति विशिष्ट अतिथि विनय कुमार शुक्ल प्रदेश उपाध्यक्ष टेनिस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश विशिष्ट अतिथि अमितेश्वर पांडे मंडल अध्यक्ष भाजपा मिर्जापुर तथा आमंत्रित सदस्य देवेंद्र धर दुबे पूर्व प्रधान सेदुली बेदुली व तस्लीम अहमद भाजपा अल्पसंख्यक मिर्जापुर मंडल अध्यक्ष एवं सहयोगी सदस्य पार्षद वार्ड नंबर 37 भरवलिया मीना देवी व वार्ड नंबर 11 बड़गो पार्षद विनोद कुमार पासवान के द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता मुन्नत अदब वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक इमरान खान ने किया कार्यक्रम के सहयोगी प्राणेश प्रिय पांडे इरशाद अहमद एडवोकेट मिनहाज सिद्दीकी सफी सिद्दीकी आफताब खान जबीर खान अनीश मौर्य क्षेत्र के संभ्रांत व सम्मानित लोग शामिल रहे।
शुभ घड़ी में आशीर्वाद देने पहुंचे पूर्व विधायक
मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर चिल्लूपार क्षेत्र के भटनीपार खुर्द निवासी अभिषेक शुक्ल एवं रोहित मिश्र के तिलक उत्सव में शामिल हुए चिल्लूपार पूर्व विधायक- विनय शंकर तिवारी मौके पर पहुंच करके दोनों लोगों को इस शुभ घड़ी में पास बैठा करके आशीर्वाद दिए। इस तरह के शुभ एवं नेक कार्य को देखते […]