जानीपुर_ समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव व पूर्व प्रभारी बांसगांव स्व रामलखन गौड की प्रथम पुण्य तिथि मंगलवार को ड़डवापार में मनाई गई प्रथम पुण्यतिथि पर लोगो ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर लोगो ने स्व रामलखन गौड को एक जनसेवक, मृदुभाषी और गरीबो का सच्चा हितैषी बताया। व् उन्होंने आजीवन समाजवादी पार्टी व जनता के बीच मे अपना समय निस्वार्थ सेवा में बिताया और लोगो की समस्याओं को सुलझाने में अपनी शक्ति लगा दी। श्रद्धांजलि व्यक्त करने वालो में पूर्व जिला उपाध्यक्ष शशिकांत दुबे,जिला उपाध्यक्ष मिर्जा कादिर बेग,विधानसभा अध्यक्ष बांसगांव राम निरंजन यादव, दीपक बौद्ध,ग्राम प्रधान राणा सत्यप्रकाश सिंह,डॉ फरेश शर्मा,असर्फी यादव,फयनाथ यादव,रामसिंह यादव,जयप्रकाश यादव,रामेश्वर गौड़,पुनवासी गौड़,श्रीकांत यादव, रमाशंकर यादव, प्रमोद कुमार गौड़ पुत्र स्व रामलखन गौड़,विवेकानंद गौड़ पुत्र स्व रामलखन गौड,आर्यन गौड़ पुत्र रामलखन गौड,अभिषेक गौड़ पुत्र रामलखन गौड आदि शामिल थे।
दीनी शिक्षा का बहुत अधिक महत्व है : मुफ्ती अख्तर
दीनी शिक्षा का बहुत अधिक महत्व है : मुफ्ती अख्तर शराब मानव समाज के लिए अभिशाप : कारी अनस गोरखपुर। मकतब इस्लामियात चिंगी शहीद इमामबाड़ा तुर्कमानपुर में मंगलवार को दूसरी महाना दीनी महफ़िल हुई। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत से आगाज हुआ। नात व मनकबत पेश की गई। अध्यक्षता करते हुए मुफ्ती अख्तर हुसैन ने कहा कि […]