स्वास्थ्य शिविर में जांची गई 258 मरीजों की सेहत
गोरखपुर : बहार होमियो हाल के तत्वावधान में रविवार को जाफरा बाजार में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों ने 358 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। निशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। स्वास्थ्य शिविर का लाभ बड़ी संख्या में लोगों ने लिया है।
डॉक्टरों के मुताबिक अधिकांश मरीज वायरल फीवर, टॉयफायड, शुगर, उच्च रक्तचाप, दमा, पेट व आंखों की बीमारियों से पीड़ित मिले। शिविर के आयोजक डॉ. काशिफ ने बताया की डॉ. रास विहारी दीक्षित, डॉ. एम हसन, डॉ. एमके मसरूर, डॉ. सफीउल्लाह अंसारी और डॉ. नजमुल हसन ने मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई। इस मौके पर इरशाद अहमद, युनूस खान, अफजल आदि मौजूद रहें।
गणतंत्र दिवस के मौके पर जलसा 25 जनवरी को
गणतंत्र दिवस के मौके पर जलसा 25 जनवरी को गोरखपुर। तंजीम कारवाने अहले सुन्नत के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार 25 जनवरी को रात 8 से 11 बजे तक तुर्कमानपुर रशीद मंजिल के मैदान में ‘जश्न-ए-यौमे जम्हूरिया जलसा’ का आयोजन होगा। जिसमें मुफ़्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी, मुफ़्ती मेराज अहमद कादरी, नायब […]