समाजसेवी कार्यकर्त्ता और श्री राम भक्त घर घर पंहुच रहा श्री राम महायज्ञ का निमंत्रण पत्र
डाबरा समाचार से
आनन्द कुमार मौर्य
गोला गोरखपुर
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में नगर पंचायत गोला क्षेत्र के भवनियापुर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर आयोध्या रंगमहल के पीठाधीश्वर रामशरण दास जी द्वारा 9 फरवरी को कलश यात्रा 10 फरवरी से श्री राम महायज्ञ व श्री राम कथा का आयोजन किया गया है । यज्ञ के यज्ञाचार्य आचार्य पंडित तारकेश्वेर पांडेय व कथा श्रवण संत व अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक चिन्म्यानंद बापू के द्वारा कराया जाएगा। महायज्ञ में सम्मलित होने के लिए लोगो के घर घर जा कर निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है आज उसी क्रम में गोपाल पुर स्टेट राजा दीपक चंद और गोपालपुर के अनेकों प्रतिष्ठानों और लोगो के घर घर पर जा कर पुजारी राहुल दास महाराज जी के साथ,आचार्य ब्रह्मानंद शास्त्री ,समाजसेवी आनंद दुबे , पंडित पीयूष तिवारी ,पंडित परशुराम तिवारी , सुधीर शुक्ला , अमर मणि त्रिपाठी , रजनीश पाण्डेय , पंडित लक्ष्मी नारायण तिवारी , विशाल चंद और सैकड़ो भक्त एक साथ जा कर महायज्ञ मे शामिल होने का आमंत्रण पत्र दिया।
22 फरवरी से 9 मार्च तक प्रदेश भर में आयोजित की जाएंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं
*संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेगी एलआईयू* *बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए योगी सरकार ने की तैयारी* *स्ट्रॉन्ग रूम, उत्तर पुस्तिकाओं के कलेक्शन सेंटर की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम* *परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने के लिए विभिन्न विभागों से किया जा रहा समन्वय* *22 फरवरी से 9 मार्च तक प्रदेश भर में […]