पी एल यादव की रिपोर्ट
देवरिया
चीनी मिल के ग्राउंड मे देवरिया महोत्सव का आगाज हुआ जिसमें आयुष विभाग एवं योग एंड हेल्थ वेलनेस सेंटर द्वारा प्रातः काल के वेला में सबको क्षेत्रीय आर्युेदिक एवं यूनानी अधिकारी के मौजूदगी मे सभी जनमानस को योगाभ्यास कराया गया और रविशंकर राव (डी.डी.ओ देवरिया) ने कहा की योग सबके लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसको अपने जीवन मे सबको उतारना चाहिए । जिसमें ओम उच्चारण के साथ योगाभ्यास शुरुआत किया गया और योग प्रशिक्षकों द्वारा यौगिंग जांगिक पिंटू लाल यादव ( योग वेलनेस सेंटर गडेर) द्वारा कराया गया तथा आसन जीतेन्द्र कुमार दीक्षित (सदर प्रधान )द्वारा कराया गया जिसमें प्राणायाम विक्रमज्योति द्वारा कराया गया । और अनुराग पांडेय द्वारा खान- पान के बारे मे बताया गया। जिसमें सहिन फातमा,शैलेन्द्र सिंह,ममता,दीपा,सुनील ,डा विनय गुप्ता,अंजलि सिंह,मनोज सिंह,हुस्नारा खातून,पंकज सिंह,धर्मेश पांडेय, वेदप्रकाश दुबे,इत्यादि लोग उपस्थित थे ।
एसओजी टीम चंडीगढ़ पुलिस का सहयोग करते हुए तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार
एसओजी टीम चंडीगढ़ पुलिस का सहयोग करते हुए तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार गोरखपुर।गोल्डी बरार गैंग के नाम पर 3 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले 3 नफर अभियुक्तों को एसओजी स्वाट व थाना कैण्ट की पुलिस टीम ने चण्डीगढ़, पंजाब पुलिस टीम के सहयोग से गिरफ्तार कियागोल्डी गैंग के नाम पर 03 करोड़ रूपये की […]