गोरखपुर
बात तो चले कि आज दिनांक 06/02/2024 को उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग लखनऊ के सदस्य बक्शीस अहमद वारसी ने गोरखपुर जिले के मदरसो का अपने सचिव सुभानल्लाह, गोरखपुर शिक्षा भिभाग की टीम , प्रोटोकॉल के तहत मौजूद अधिकारी और मीडिया कर्मीयों के साथ बरई पार (गगहा ), गोला, असउजी, सिकरीगंज और उनवल के मदरसो का निरिक्षण किया गया और मदरसों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई और उनको आवश्यक निर्देश दिया| पठन पाठन के बारे में जानकारी प्राप्त की और मदरसों से सम्बंधित पाए जाने वाली समस्याओ को सुलझाने की बात कही |
मेराज की रात आज, होगी इबादत
मेराज की रात आज, होगी इबादत गोरखपुर। इस्लामी माह रजब चल रहा है। इस माह की 27वीं रात को ‘शब-ए-मेराज’ कहा जाता है। जो बुधवार 7 फरवरी को है। मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी ने बताया कि इस रात पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की अल्लाह से मुलाकात हुई थी। अरबी में ‘शब’ का […]