*युवा समाजसेवी सैयद सादान को मिला मुम्बई में सम्मान*
*क्षेत्र में हर्ष व्याप्त, शुभकामनाएं देने का लगा तांता*
गोरखपुर
धराधाम परिवार सदस्य एवम सैयद फाउंडेशन के अध्यक्ष के युवा समाजसेवी सैयद सादान को कला संस्कृति फाउंडेशन द्वारा मुम्बई में आयोजित शानदार सम्मान समारोह में इंस्पायरिंग पर्सनालिटी सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री हाजी अरफात शेख,समाजसेवी मंजू लोढ़ा एवम आध्यात्मिक अतिथि सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय मानद कुलपति ,आयोजिका डॉ शीला शर्मा मंच पर उपस्थित रही।
विदित हो कि सादान मात्र 22 वर्ष की आयु में सामाजिक सरोकारों से जुड़ने के कारण यह सम्मान प्राप्त किये है।सादान को इस सम्मान प्राप्त होने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।धराधाम परिवार सहित क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।
कलेक्ट्रेट बार के अधिवक्ताओं ने छह सूत्रीय मांग पत्र देकर कार्यवाही की किया मांग
मनोज मिश्रा संवाददाता डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर क्षेत्र के गोला तहसील कलेक्ट्रेट बार के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को बार अध्यक्ष गिरिजेश शाही के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री को सम्बोधित छह सूत्रीय मांग पत्र एस डी एम गोला की अनुपस्थिति में तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ला को सौपते हुए कार्यवाही की मांग किया। गोला तहसील बार […]