रोड के किनारे बोतलों में भरकर अवैध रुप से डीजल व पेट्रोल की हो रही बिक्री
गोरखपुर।पीपीगंज थाना क्षेत्र के अकटहवा रोड पर अकटहवा गांव में बिना लाइसेंस के खुलेआम डीजल व पेट्रोल की अवैध रुप से बिक्री की जा रही है।छोटी सेनुरी टोले के पास बोतलों में भरकर रोड के किनारे खुलेआम पेट्रोल व डीजल बेचा जा रहा है। जबकि बिना लाइसेंस के डीजल व पेट्रोल बेचना गैर कानूनी है। लेकिन बेखौफ होकर माफियाओं द्वारा इसे बेचा जा रहा है।जबकि पेट्रोल व डीजल ज्वलनशील पदार्थ है।इसलिए इनमे आग लगने की प्रबल संभावना बनी रहती है।लेकिन इन लोगो के द्वारा आग से बचाव का कोई व्यवस्था भी नहीं किया गया है।आपको बतादे की लाइसेंसी दुकानदारो को भी आग से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्था करनी पड़ती है। तभी लाइसेंस दी जाती है।लेकिन ये माफिया शासन प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहे है। जबकि पीपीगंज -अकटहवा रोड काफी व्यस्त रहता है। इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक कैम्पियरगंज संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि बिना लाइसेंस के डीजल व पेट्रोल की बिक्री करना गैर कानूनी है। जांच कर जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा के तत्वाधान में 126 माता रमाबाई अंबेडकर जयंती का हुआ आयोजन
गोरखपुर। बौराड़ीह अंबेडकर बस्ती सहजनवा गोरखपुर में राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा के तत्वाधान में 126 माता रमाबाई अंबेडकर जयंती का आयोजन आदरणीया कुसुम लता बौद्ध के अध्यक्षता में संपन्न हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि-चन्द्रिका प्रसाद भारती (एडवोकेट) राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा विशिष्ट अतिथि- डॉ.कमलेश कुमार जिला संरक्षक- राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा गोरखपुर तथा वक्ता- आदरणीय पुरुषोत्तम […]