गोरखपुर। बौराड़ीह अंबेडकर बस्ती सहजनवा गोरखपुर में राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा के तत्वाधान में 126 माता रमाबाई अंबेडकर जयंती का आयोजन आदरणीया कुसुम लता बौद्ध के अध्यक्षता में संपन्न हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि-चन्द्रिका प्रसाद भारती (एडवोकेट) राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा विशिष्ट अतिथि- डॉ.कमलेश कुमार जिला संरक्षक- राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा गोरखपुर तथा वक्ता- आदरणीय पुरुषोत्तम बौद्ध प्रदेश कोषाध्यक्ष, राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा उत्तर प्रदेश,आ. मनोज कुमार जिला कार्यकारी अध्यक्ष-राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा जिला गोरखपुर,आदरणीय शिवम कुमार जिला अध्यक्ष-राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा जिला गोरखपुर के गौरवमयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बुद्धि सागर गौतम राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा ने की कार्यक्रम में रोशन, रज्जू, परशुराम, सं,गम भारती, बुद्धू,सत्यम, सचिन, दुर्गा लक्ष्मी,चिन्की, सुशीला, उषा, कौशल्या, इंद्रावती, सिर्मिता, कलावती, रेशमा आदि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे उक्त जयंती समारोह को संबोधित करते हुए-राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद भारती (एडवोकेट) ने कहा कि रमाबाई अंबेडकर ने बाबा साहब डॉ. अंबेडकर को अपनी त्याग समर्पण से गोलमेज सम्मेलन से लेकर बाबा साहब के उच्च शिक्षा की व्यवस्था हेतु पूर्ण रूप से उनकी सहभागिता रही जिससे बाबा साहब ने हम सभी की लड़ाई को प्रशस्त किया ऐसी माता हर घर में होनी चाहिए जो परिवार व समाज को आगे बढ़ने का कार्य करें।इतना ही नही माता रमाबाई ने उपला बेचकर बाबा साहब को पढ़ने के लिए पैसा देती थी। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए- डॉ.बुद्धि सागर गौतम राष्ट्रीय महासचिव संगठन ने कहा रमाबाई अंबेडकर को बाबा साहब ने खूब सम्मान देते थे जिससे रमाबाई अंबेडकर स्नेह पाकर अपनी कुशलता से हम सभी को संविधान बनाकर संवैधानिक अधिकार दिया। आज हम विभिन्न क्षेत्रों की ओर आगे बढ़ रहे हैं शिक्षा से लेकर रोजगार तक का संवैधानिक अधिकार प्राप्त है और राजनीतिक अधिकार भी मिला है एक वोट की देने का भी अधिकार प्राप्त हुआ जिससे आज हम इस देश का शासक भी बन सकते हैं।
अबकी बार 400 पार के मिशन पर जुटने की जरूरत : सहजानंद राय
अबकी बार 400 पार के मिशन पर जुटने की जरूरत : सहजानंद राय भाजपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का उठाएं बीड़ा: ओमप्रकाश श्रीवास्तव भाजपा के विभाग व प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक में लोस चुनाव की बनी रणनीति गोरखपुर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के सभी विभाग एवं प्रकोष्ठ […]