मनोज मिश्रा रिपोर्टर गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर चिल्लूपार क्षेत्र के ग्राम सभा- नेवाइजपार के निवासी आनंद दुबे जो अपने नेक कार्यों से जाने जाते हैं और एक चर्चा का विषय बने हुए हैं पूरे क्षेत्र में, जो लोग दूर-दूर से भी इनसे मिलने के लिए आते हैं। भगवान के भक्ति एवं महिमा में डुबे वरिष्ठ समाजसेवी- आनंद दुबे जो कि गोला तहसील के बरपार गांव के समीप शिवल्ला मन्दिर पर पहुंचे तथा वहां पर इंतज़ार कर रहे लोगों ने फूलों का माला पहना करके तालियों से स्वागत किया।
समाजसेवी-आनंद दुबे इस तरह से भक्ति भावना में डुबे रहते हैं कि हर मन्दिर पर कुछ ना कुछ नेक कार्य कराते रहते हैं क्षेत्र में अपने द्वारा, जो लोग इनको हर जगह सम्मानपूर्वक बुलाते हैं तथा उच्च दर्जा देते हैं सामाजिक कार्यों में,, आनंद दुबे के द्वारा शिवल्ला मन्दिर पर टाइल्स एवं ग्रेनाइट पत्थर और खमियां (पाया) पर डिजाइन का कार्य पूरा खर्चा समाजसेवी- आनंद दुबे ने लिया है। इनके साथ निरन्तर कदम से कदम मिलाकर चलने वाले लोगों के नाम कुछ इस प्रकार हैं- बाबा हार्डवेयर मैटेरियल के मालिक- सनी दुबे,समाजसेवी- रामजनम यादव , समाजसेवी- प्रिंस दुबे, सुनील दुबे, पवन दुबे, अहिरौली प्रधान प्रतिनिधि- राघवेंद्र दुबे, समाजसेवी- राघवेंद्र दुबे धनौली, समाजसेवी- भानु सिंह उर्फ, धीरज दुबे, झिनक यादव, समाजसेवी- राहुल यादव, विजय यादव, समरजीत कनौजिया, धर्मजीत कनौजिया, अमित कनौजिया, गोलू इत्यादि लोग निरन्तर साथ में बने रहते है।।
चलाया गया गांव चलो अभियांन...
देवरिया गाँव चलो अभियान के दौरान भारतीय जनता पार्टी देवरिया देहात मंडल के पिपरपाती बूथ नंबर 184 .185. पर अभियान के दौरान लोगों से जनसंपर्क कर लोगों भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बताया गया और अबकी बार 400 पार का नारा देते हुए मंडल प्रभारी डॉ राधेश्याम शुक्ल ने कहा पूरे देश में भाजपा […]