मदरसा बोर्ड परीक्षा में 444 परीक्षार्थी रहे गैर हाजिर
गोरखपुर। गुरुवार को उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल व फाजिल परीक्षा के तीसरे दिन 444 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। दोनों पाली मिलाकर 1795 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 1351 हाजिर रहे।
पहली पाली में सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी) की परीक्षा हुई। पहली पाली में 1105 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 731 हाजिर व 374 गैर हाजिर रहे। दूसरी पाली में सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल व फाजिल की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में 690 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 620 हाजिर व 70 गैर हाजिर रहे। परीक्षा छह केंद्रों पर हो रही है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी, वायस रिकार्डिंग व इंटरनेट के जरिए नज़र रखी जा रही है। परीक्षा में 42 मदरसों के परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। शांतिपूर्ण व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। सचल दल परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। अगली परीक्षा 19, 20 व 21 फरवरी को होगी। वहीं दावते इस्लामी इंडिया द्वारा संचालित मदरसा जामियातुल मदीना फैज़ाने सूफी निज़ामुद्दीन की वार्षिक परीक्षाएं भी शुरू हो गई। जिसमें करीब 70 छात्र हिस्सा ले रहे हैं।
हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा नकल विहीन सीसी कैमरे की निगरानी में होगा संपन्न-एडीएम सिटी
*हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा नकल विहीन सीसी कैमरे की निगरानी में होगा संपन्न-एडीएम सिटी* गोरखपुर। नकल विहीन परीक्षा हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड की कराने के जिला प्रशासन कटिबंध वॉइस रिकॉर्डिंग सीसी कैमरे की देखरेख में परीक्षाएं होंगी संपन्न। आज महायोगी बाबा गम्भीर नाथ प्रेक्षागृह में उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट […]