*खुले में शराब पीने वालों पर चला गोरखनाथ पुलिस का हंटर*
*थाना प्रभारी गोरखनाथ जितेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व हुई कार्यवाही 15 व्यक्ति गिरफ्तार*
*गोरखपुर*/ सीएम के शहर में अगर आप खुले स्थान पर शराब पी रहे है तो सावधान हो जाये कही ऐसा न हो कि आपको भी खानी पड़ जाए हवालात की हवा। गोरखनाथ थाने की पुलिस ने आज गोरखनाथ थाना क्षेत्र में खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया और 15 व्यक्तियों को खुले में शराब पीते हुए गिरफ्तार कर लिया गोरखनाथ क्षेत्रधिकारी योगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में आज गोरखनाथ थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ गोरखनाथ थाना क्षेत्र के 10 नंबर बोरिंग कौड़ियाहवा मोड़ आदि स्थानों पर पैदल गश्त के दौरान खुले में सड़क पर खड़े होकर शराब पीने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है गोरखनाथ पुलिस ने चारो तरफ से घेराबन्दी करके 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और सभी के खिलाफ धारा 34 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चलाना कर दिया। गोरखनाथ पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से हड़कंप मच गया थाना प्रभारी गोरखनाथ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि खुले स्थान पर किसी को भी शराब पीने की इजाजत नही है और गोरखनाथ पुलिस निरंतर अभियान चलाकर कार्यवाही करती रहेगी।
कब्रिस्तानों में पढ़ी जाएगी फातिहाशबे बरात आज, इबादत के साथ होगी जियारत अल्लाह की खास रहमत उतरती है
शबे बरात आज, इबादत के साथ होगी जियारत गोरखपुर। शबे बरात पर्व रविवार को अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जाएगा। तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं। मुफ्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी ने बताया कि इस्लामी कैलेंडर के शाबान माह की 15वीं तारीख की रात को शबे बरात के नाम से जाना जाता है। शबे बरात का […]