*बैंक रोड मेगा शॉप बेसमेंट से बाइक हुई चोरी*
*गोरखपुर।* महानगर के गोरखपुर में बैंक रोड स्थित मेघा शॉप प्राइवेट लिमिटेड में कर्मचारी की बाइक बेसमेंट से गायब हो गई। जो चोरी हुई बाइक का नंबर हीरो स्प्लेंडर प्लस up53db6719 है। रोज की तरह कर्मचारी घर से निकला और अपने मेगा शाप के बेसमेंट में गाड़ी पार्किंग किया और रात को छुट्टी होने पर घर जाने को निकला तो देखा की बाइक नहीं है । सभी कर्मचारियों ने चारों तरफ ढूंढा मेगा शाप के बाहर भी देखा लेकिन बाइक मिली नहीं। कर्मचारी परेशान रहा मेगा साहब के बेसमेंट में लगे हुए सीसीटीवी केमरा को चेक किया गया जिसमें बाइक चुराते हुए व्यक्ति को देखा गया और कैंट थाना में अज्ञात व्यक्ति पर बाइक चोरी का एफआईआर दर्ज की गई।
महाना दीनी महफ़िल में बताया गया माह-ए-रमज़ान गुजारने का तरीक़ा
महाना दीनी महफ़िल में बताया गया माह-ए-रमज़ान गुजारने का तरीक़ा पवित्र रमज़ान 12 या 13 मार्च से होगा शुरु गोरखपुर। पवित्र इस्लामी माह रमजान चंद दिनों के फासले पर है। सोमवार 11 मार्च को रमज़ान का चांद देखा जाएगा। चांद नज़र आया तो मंगलवार 12 मार्च को पहला रोज़ा होगा। अगर चांद नहीं नज़र आया […]