मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर चिल्लूपार क्षेत्र के निवासी ग्राम सभा- नेवाईजपार के निवासी वरिष्ठ समाजसेवी- आनंद दुबे जो दानवीर के नाम से जाने जा रहे हैं क्षेत्र में, पहुंचे गगहा थाना क्षेत्र घेवरपार-अहिरौली में जहां हो रहे विराट कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि – आनंद दुबे रहे। जिसमें बच्चों को खेलते हुए देखते हुए अति प्रसन्न हुए और पुरस्कार के रूप में 21000 हजार रुपए का योगदान दिये । जिससे सभी बच्चों ने खुश होकर के तालियों की गड़गड़ाहट से समा बांध दिए तथा बच्चों के चेहरे पर काफी खुशियों की लहर दौड़ पड़ी थी युवा समाजसेवी- आनंद दुबे को देखकर के जो क्षेत्र में यह धार्मिक कार्य हुआ या खेलकूद का मैदान हुआ हर जगह पहुंच करके कुछ ना कुछ योगदान देते रहते हैं क्षेत्र में, जिससे जनता जनार्दन उनके विचारों से अति प्रसन्न है तथा आपस में यह जनता जनार्दन चर्चा भी कर रही है आपस में, इस सुनहरे अवसर पर साथ में मौजूद लोगों के नाम कुछ इस प्रकार हैं बाबा हार्डवेयर मटेरियल के मालिक- सनी दुबे, समाजसेवी- रामजन्म यादव, समाजसेवी- सुनील दुबे, समाजसेवी- प्रिंस दुबे, पवन दुबे, भट्ठा मालिक- झिनक यादव, छेदी यादव, समरजीत कनौजिया, अमित कनौजिया, धर्मजीत कनौजिया, गोलू इत्यादि लोग साथ में मौजूद रहे।।
चेयरमैन प्रतिनिधि मिले प्रोजेक्ट मैनेजर से
मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। वाराणसी गोरखपुर नेशनल हाइवे के बड़हलगंज दोहरीघाट निर्माणाधीन पुल का एक लेन होली पर फर्राटा भरने को तैयार हो जायेगा। शनिवार की शाम बड़हलगंज चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने प्रोजेक्ट मैनेजर आमोद राय के साथ पुल का निरीक्षण किया, जिस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि एक सप्ताह में पुल […]