मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। वाराणसी गोरखपुर नेशनल हाइवे के बड़हलगंज दोहरीघाट निर्माणाधीन पुल का एक लेन होली पर फर्राटा भरने को तैयार हो जायेगा। शनिवार की शाम बड़हलगंज चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने प्रोजेक्ट मैनेजर आमोद राय के साथ पुल का निरीक्षण किया, जिस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि एक सप्ताह में पुल का एक लेन टेस्टिंग के लिए तैयार हो जायेगा और टेस्टिंग के बाद होली पर एक लेन पुल आवागमन के लिए खोल दिया जायेगा।
शनिवार की शाम शाम बड़हलगंज चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर आमोद राय के साथ निर्माणाधीन फोरलेन के बड़हलगंज दोहरीघाट पुल का पैदल ही चार किमी० तक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर श्री राय ने बताया कि पुल के एक लेन का 95 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है, थोड़ा काम बचा है जिसे एक सप्ताह में पूरा कर टेस्टिंग किया जायेगा। सब कुछ ठीक रहा तो होली पर पुल के एक लेन को आवागमन के लिए खोल दिया जायेगा। गौरतलब हो कि बड़हलगंज पटना चौराहे पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है, ऐसे में आसपास के क्षेत्र के लिए लंबे समय से इस पुल के निर्माण का इंतजार है। इस पुल के चालू हो जाने से गोरखपुर की तरफ से वाराणसी, प्रयागराज, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, मिर्जापुर आदि शहरों को जाने वाली गाड़ियों बड़हलगंज व दोहरीघाट में प्रवेश नगर में प्रवेश नही करना पड़ेगा और जाम की समस्या से निजात मिलेगा। इस दौरान सभासद वीरेंद्र गुप्ता, लक्ष्मण साहनी, ऋषि कुमार, रामदास मद्धेशिया, सुरेश उमर, कृष्णा गुप्ता, उमेश यादव, संजय मौर्य, हिमांशु गौंड, आजाद अहमद, अरविंद सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
तराबीह स्थलों मस्जिदों के आसपास साफ सफाई विद्युत व्यवस्था मुकम्मल हो-सैयद इरशाद अहमद
तराबीह स्थलों मस्जिदों के आसपास साफ सफाई व विद्युत व्यवस्था मुकम्मल हो मुसलमानो की उम्मीदों को सरकार टूटने ना दे गोरखपुर इमामबाड़ा मुतवाल्लिआन कमेटी के जानिब से माहे रमजान के पाक मौके पर एक आवश्यक बैठक मोहल्ला रसूलपुर में सैयद वसीम इकबाल के निवास स्थान पर संपन्न हुआ जिसके प्रेम भाई चारगी से त्योहार मनाने […]